Auraiya Road Accident News Today: होली के त्योहार पर पुरा देश रंगो मे रंगा हुआ है, इसी बीच कई जिलों से खुशी के मौके पर हादसों की भी तस्वीरे सामने आ रही है. औरैया जिले मे भी रफ्तार का कहर ऐसा देखने को मिला जहां ऑटो और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में करीब पांच से अधिक लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई. सुचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल मे भर्ती कराया तो वहीं सरकारी अस्पताल का अमानवीय चेहरा सामने देखने को मिला जहां इस हादसे मे शिकार हुई एक महिला को बेड नसीब नहीं हुआ तो अस्पताल स्टॉफ गेट पर ही जमीन को बेड बनाते हुए महिला का इलाज करते हुए नजर आए.


औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज भिखेपुर रोड पर एक ऑटो और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसा होते ही चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सुचना दी. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई तो वहीं अन्य चार लोग घायल हो गए. हादसे की सुचना पर मौके पर डिप्टी एसपी सहित थाने की पुलिस पहुंची, जहां सभी को अजीतमल सीएचसी मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया.


महिला की सिनाख्त में जुटी पुलिस


इस हादसे मे एक महिला की मौत हो गई, अभी तक उसकी सिनाख्त नहीं हो सकी है, जबकि महिला का मासूम बेटा भी घायल है. जिसे सेफई के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया है. पुलिस मृतक महिला की सिनाख्त मे जुटी हुई है. पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


अस्पताल में नहीं मिला महिला को बेड


इसी बीच अजीतमल सीएचसी अस्पताल के स्टॉफ का एक अमनवीय चेहरा भी सामने देखने को मिला, जहां एक महिला का इलाज अस्पताल स्टॉफ अस्पताल के गेट पर करने लगा. महिला को न ही बेड दिया गया न ही उसे अंदर किया गया, बल्कि महिला को जमीन पर ही बेड बनाकर इंजेक्शन लगाने लगे. वहीं जब इस मामले को लेकर मौजूदा स्टॉफ से बात करनी चाही तो वह मिलने से ही मना कर दिए, जबकि शासन दुवारा करोड़ो रूपये जिले मे स्वास्थ्य सेवाओं को सुधरने मे दिए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी ऐसी तस्वीरे देखने को मिल जाती है और जिम्मेदार चुप्पी साध लेते है.


घटना को लेकर क्या बोले डिप्टी एसपी? 


घटना की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी अजीतमल राम मोहन शर्मा ने बताया की मुरादगंज और मुगीसापुर रोड पर ऑटो और बाइक की टक्कर हुई थी, जिसमें एक आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. जिन्हें सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस हादसे मे एक महिला और पुरुष की मौत हो गई है. मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक महिला का एक मासूम बेटा है, जिसे डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया है. हमारी महिला आरक्षी साथ मे है. महिला का पता लगा रहे हैं. स्थिति सामान्य है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: बसपा ने उत्तराखंड की सभी सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, इन्हें दिया मौका