UP Teacher Recruitment Scam 2024 News: यूपी में जालसाजी से नौकरी पाने के मामले ने शिक्षा विभाग की नींद उड़ा दी है. फर्जी मेल आईडी से शिक्षकों के चयन का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एडी चयन आयोग का एक लेटर एडी माध्यमिक में आईडी से जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर को भेजा गया, जिसमें उक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हें शहर के दो विद्यालयों में ज्वाइन करा दिया गया.



नौकरी के लिए अपनाए जाने वाले अलग अलग हथकंडे आपने देखे और सुने होंगे, लेकिन अब जालसाजी का नया मामाला सामने आया है, जिसमें एडी माध्यमिक की आईडी से खेल कर दिया गया है. दरअसल एडी माध्यमिक की मेल आईडी की तरह मेल आईडी बनाकर शिक्षा विभाग में बड़ा खेल हुआ गह. एडी की मेल आईडी में सिर्फ 06 अलग से जोड़ा गया है बाकी सब एक जैसा ही है. जिसे अधिकारी समझ नहीं पाए और फस गए.

 

फेक मेल के जरिए शिक्षकों का हुआ चयन

 

मामला 2023 के अक्टूबर महीने का है, जब 20 अक्टूबर को एक पत्र को फर्जी मेल आईडी से आगे बढ़ाया गया और बढ़ते बढ़ते ये लेटर कानपुर शिक्षा विभाग पहुंच गया, जिसमें दो शिक्षकों को चयन पत्र देकर उन्हें ज्वाइन करने के निर्देश दिया गए. हालांकि ऊपर से आए इस लेटर की सत्यता जानना किसी ने जरूरी नहीं समझा और शहर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज और मदन मोहन अग्रवाल बालिका आई तार कॉलेज में दोनो शिक्षकों को नियुक्त कर दिया.

 

फर्जी शिक्षकों ने उठाई सैलरी?

 

फर्जी तरीके से ज्वाइन करने वाले ये दोनों शिक्षक अक्टूबर से लेकर अभी तक 4 माह की सैलरी भी ले चुके हैं. अब जाकर इस बात का खुलासा हुआ है कि जिन शिक्षकों की ज्वाइनिंग कराई गई है वो वैधानिक नहीं हैं. वहीं जिस मेल आईडी से पत्र भेजा गया था, उसमें 9 शिक्षकों के नाम शामिल हैं, लेकिन ज्वाइनिंग अभी कुल दो शिक्षकों की ही हुई है.

 

जांच में जुटा विभाग

 

मामला संज्ञान में आने के बाद अब विभाग जांच में जुट गया है और शिक्षकों की तलाश की जा रही है. इस बाबत कानपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में लिया गया है और इसकी गहनता के साथ जांच की जा रही है. साथ ही एडी माध्यमिक को भी इसकी जानकारी दी गई है. इस प्रकरण में फर्जी मेल आईडी और चयन प्रक्रिया के चलते जांच की जा रही है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस तरह का मामला जिले में और कहां कहां हुआ है.