Prayagraj Mauni Amavasya: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों माघ मेला चल रहा है. आज मौनी अमावस्या है. आज के दिन संगम तट पर स्नान को शुभ माना गया है. करोड़ों की संख्या में श्रध्दालु संगम तट पर हर साल स्नान करने पहुंचते हैं. प्रयागराज जिला प्रशासन को उम्मीद है कि आज एक करोड़ से ज्यादा लोग संगम तट पर डुबकी लगा सकते हैं. भक्तजन सुबह से ही यहां स्नान कर आध्यात्मिक लाभ उठा रहे हैं. अभी तक तकरीबन 25 लाख लोग संगम पर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 


सुरक्षा के मद्देनजर शहर से लेकर संगम क्षेत्र को 10 जोन और 50 सेक्टर में बांटा गया है. इतना ही नहीं यहां 98 सेक्टर अफसरों की तैनाती की गई है. 194 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई हैं.भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को रोकने के लिए 16 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. शहर में 14 फायर स्टेशन सक्रिय किए गए हैं. साथ ही अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है.


रात से ही श्रद्धालु लगा रहे डुबकी
प्रयागराज में आज रात 12 बजे के बाद से ही मौनी अमावस्या का स्नान प्रारंभ हो गया. इसमें लगभग एक करोड़ लोगों के डुबकी लगाने के आसार हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेगी. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेला में से एक माघ मेले का आज प्रमुख स्नान पर्व है. यहां रात के 12 बजे के बाद से ही श्रद्धालु संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाना शुरु कर दिया था. इस स्नान के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है. रात से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू है. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल, आरएएफ के जवान और कमांडो हाईटेक कैमरे के साथ निगरानी कर रहे हैं.






एक करोड़ लोगों के स्नान करने की है उम्मीद
संगम तट पर स्नान करने के लिए लगातार मेला क्षेत्र में श्रद्धालु आ रहे हैं. वहीं  जिला प्रशासन को आज एक करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है. इसके लिए व्यापक घाट बनाए गए हैं. जहां श्रद्धालु आराम से स्नान कर सकें. साथ ही सुरक्षा  व्यवस्था भी कड़ी की गई है. रेल और बस अड्डों पर अचानक से भीड़ बढ़ने से कोई हादसा ना हो, इसके लिए भी व्यापक व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने चार चरणों वाली  व्यवस्था का खाका तैयार किया है.


UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में हुई बारिश, आज भी चलेगी तेज हवाएं, अगले हफ्ते भी गरजेंगे बादल