Swami Prasad Maurya Resigned: समाजवादी पार्टी (सपा) की प्राथमिक सदस्यता और विधान परिषद से त्यागपत्र देने के बाद मंगलवार को स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह नई पार्टी गठित करेंगे और 22 फरवरी को राजधानी दिल्ली में इसकी घोषणा करेंगे. मौर्य ने विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया’ गठबंधन को इस देश की आवश्यकता करार देते हुये यह स्पष्ट किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल नहीं होंगे.

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्‍ट्रीय महासचिव पद से त्यागपत्र देने के एक सप्ताह बाद मौर्य ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.  उन्‍होंने सपा पर तंज कसते हुये कहा, ''सपा में एक नया फैशन चल गया है. नाम है समाजवादी और समाजवाद की दुहाई देकर उसका कत्लेआम कर रहे हैं. धर्मनिरपेक्ष होने की दुहाई देकर आज यथास्थितिवादी शक्तियों को बढ़ावा दे रहे हैं.''

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव को मिलेगा नया साथी, सपा को मिलेगा अब कद्दावर नेता का समर्थन! इस तस्वीर ने बढ़ाई हलचल

किस ओर जाएंगे स्वामी?मौर्य ने कहा कि ''सपा छोड़ने का कारण मुख्य रूप से विचारधारा है.’ उन्‍होंने कहा कि विचारधारा पर मैने कभी पद को तवज्जो नहीं दी और उसी के तहत मैंने नया रास्ता चुना और 22 फरवरी 2024 को दिल्‍ली के तालकटोरा स्टेडियम में नई पार्टी का ऐलान करूंगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कार्यकर्ताओं की राय से आगे की रणनीति तय की जायेगी .

पार्टी के 'राजग' या 'इंडिया' से गठबंधन के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि नयी पार्टी के गठन की घोषणा के बाद इस बारे में निर्णय किया जायेगा . उन्होंने कहा, ‘हां, इतना जरूर है कि वर्तमान राजनीतिक परिवेश में ‘इंडिया’ गठबंधन इस देश की जरूरत है.’

बीते मंगलवार स्वामी ने सपा में महासचिव पद से भी इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव उन्हें मनाएंगे.