UP Politics: यूपी की सियासत से हलचल मचाने वाली खबर सामने आई है. सूत्रों का दावा है कि राजा भैया और समाजवादी पार्टी में गठबंधन की बातचीत चल रही है. सूत्रों के मुताबिक़ 5 सीट पर बातचीत चल रही है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल राजा भैया से मिले. हालांकि अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.


पिछले करीब 3 दशक से कुंडा से निर्दलीय चुनाव जीत रहे राजा भैया  ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में किसी राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था. साल 2022 का चुनाव कुंडा विधायक ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (JANSATTA DAL) के टिकट पर लड़ा. राजा भैया ही इस पार्टी के अध्यक्ष भी हैं.


यूपी विधानसभा में फिलहाल 2 विधायक इस पार्टी से हैं. एक विधायक खुद राजा भैया हैं और दूसरे विधायक विनोद सोनकर हैं. वह राज्य की बाबागंज विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.






कांग्रेस से अलायंस का क्या हाल?
सूत्रों के मुताबिक यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन नहीं है. मुरादाबाद मंडल की सीटों को लेकर सहमति  नहीं बनी. दावा है कि अब राहुल अखिलेश में मुलाकात नहीं होगी. वहीं मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सीटों को लेकर कांग्रेस से बातचीत जारी है. वरिष्ठ नेताओं से लगातार बातचीत हो रही है.गठबंधन होगा तो बताया जाएगा. 


उधर, सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस-SP में बढ़ती तल्खी के सबूत ये है कि अखिलेश न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे. आज रायबरेली में राहुल की न्याय यात्रा है लेकिन कांग्रेस को उम्मीद है कि अखिलेश आएंगे.


UP Politics: पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य को डिंपल यादव ने दिखाया 'आईना', कहा- हमने बनाया विधायक