UP News: अभी कुछ दिन नहीं गुजरे थे जब दलित मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) के इस्तीफे की खबर पर सपा ने बीजेपी को दलित विरोध करार दिया था, वहीं अब सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) से दूरी बनाने की खबर पर बीजेपी ने सपा पर पलटवार किया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर आरोप लगाए हैं कि वह पिछड़े वर्ग के किसी भी नेता के बढ़ते कद को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. 


आपने ओबीसी नेता को कब डिप्टी सीएम बनाया - मौर्य


डिप्टी सीएम मौर्य ने हालांकि राजभर का नाम लिए बिना ट्वीट किया है लेकिन ट्वीट की टाइमिंग उस तऱफ ही इशारा करती लग रही है. केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, 'सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी आप पिछड़े वर्ग के किसी भी नेता के बढ़ते क़द को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. आप चाहते हैं, OBC का कोई दूसरा बड़ा नेता न हो, आप पिछड़ों के विरोधी हैं. जब आप CM थे तब OBC के किस नेता को डिप्टी CM बनाया ? पिछड़ों का विश्वास नरेंद्र मोदी  जी के साथ !'



UP Film City: यूपी में फिल्म सिटी बनाने के लिए निकलेगा ग्लोबल टेंडर, नोएडा में 1000 एकड़ में होना है निर्माण


राजभर ने सपा पर लगाए हैं यह आरोप


बता दें कि हाल ही में जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया था और सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद उनके सुर भी बदले हुए दिख रहे थे. हालांकि इस बीच विपक्षी सपा,  बसपा और रालोद ने मौजूदा सरकार को दलित विरोधी बुलाना शुरू कर दिया था. वहीं, आज जब सपा ने सुभासपा से दूरी बनाई तो बीजेपी भी तंज मारने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती थी. उल्लेखनीय है कि सपा की ओर से चिट्ठी जारी किए जाने के बाद राजभर ने हमलावर अंदाज में कहा, 'विधानसभा चुनाव में उन्होंने पिछड़ों और दलितों को टिकट देने की बात कही तो उन्हें लगा कि मैं हिस्सेदारी मांग रहा हूं औऱ उन्हें यह बात बुरी लगी.'


ये भी पढ़ें -


Sultanpur News: सुल्तानपुर में झोलाछाप डॉक्टर ने फर्श पर किया ऑपरेशन, महिला की हुई मौत