गाजीपुर में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा निशाना साधा है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "दोनों एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं. दोनों गुंडाराज जंगलराज के पोषक हैं." स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार में आज सबसे बड़ा कहर नौजवानों की नौकरी पर आया है. जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से सरकारी नौकरियों में भर्ती बंद हो गई है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही 2027 के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.
योगी सरकार पर साधा निशाना
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज योगी सरकार गांव के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने पर आमादा है. गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कई सरकारी संस्थान निजी हाथों में देने की तैयारी है. केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार सभी मुद्दों पर फेल हो चुकी है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी पर कसा तंज
उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जो कभी चाय बेचता था, वह आज देश बेचने पर उतारू हो गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के सभी बंदरगाह, एयरपोर्ट, एयर इंडिया, बहुतेरे रेलवे स्टेशन, कई दर्जन ट्रेने, एलआईसी जैसी बड़ी संस्था अडानी अंबानी या कुछ मुट्ठी भर थैलीसाहों के हाथों में कौड़ियों के दाम पर बेचने का पाप किया है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए हिंदू मुस्लिम की रट लगाये रहती है. सरकार अराजकता की भेट चढ़ चुकी है. जंगल राज के लपेटे में बीजेपी के लोग भी आ रहे हैं. गाजीपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की थाने में पिटाई से मौत इसी जंगलराज का दृष्टांत है.
'2027 में बीजेपी की विदाई का चुनाव होगा'
आगे कहा कि जब सत्ता पक्ष के लोग पीड़ित हैं, मारे जा रहे हैं, लाठी चार्ज के शिकार हो रहे है, तो आम लोगों का क्या हाल होगा अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. इसीलिए अपनी जनता पार्टी ने तय किया है कि 2027 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विदाई का चुनाव होगा.
उन्होंने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम और भारतीय जनता पार्टी का गुणगान करने वाले रामभद्राचार्य जी यह आरोप लगा रहे हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश पाकिस्तान बन गया है तो यह तो चुनौती है मोदी जी और योगी जी को, यानी मोदी जी योगी जी जो हिंदू धर्म के सबसे बड़े ठेकेदार बनते हैं, वह उत्तर प्रदेश को अराजकता में धकेल चुके हैं, उनका कोई कंट्रोल नहीं है.
हिंदू पलायन के मुद्दे पर सरकार को घेरा
उन्होंने अपने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है कि हिंदू पलायन कर रहा हैं, लेकिन जब हिंदू के नाम पर शेखचिल्ली बखारने वाले लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हैं, तो हिंदुओं का पलायन कैसे? जब यहां 1100 साल तक मुस्लिम शासक थे तब हिंदू खतरे में नहीं था, आज हिंदू धर्म के ठेकेदार मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री हैं तो हिंदू धर्म पर खतरा है, ऐसा क्यों और अगर ऐसा है तो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की असफलता है.
'बीजेपी और अखिलेश यादव एक ही थाली के चट्टे-बट्टे'
अखिलेश यादव के बयान 'बीजेपी जाए तो न्याय मिले' पर टिप्पणी करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दोनों एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं. दोनों गुंडाराज जंगलराज के पोषक हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में भी गरीबों पर बड़े पैमाने पर जमीन कब्जे किए जाते थे, घर कब्जे किए जाते थे, लूट होती थी, मार पिटाई होती थी, वही हाल आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भी है, जंगल राज चरम पर है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज रोजाना प्रदेश के कई जिलों में एससी-एसटी, ओबीसी के लोगों की हत्या हो रही है, बहन बेटियों को बलात्कार का शिकार बनाया जा रहा है, अपराधियों पर कार्यवाही करने के बजाय सरकार अपराधियों को बचाने में पूरी ताकत लगा दे रही है. आज बहुत ही चिंताजनक स्थिति बन गई है.