उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने एंकाउंटर के जरिए दो शूटरों को ढेर कर दिया है. अब इस मामले में विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने प्रतिक्रिया देते हुए धमकी दी है. 

Continues below advertisement

वहीं रोहित गोदारा ने शूटरों को शहीद बताते हुए कहा है कि ये एंकाउंटर हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है. गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि सनातान धर्म की आड़ में लोग धंधा चला रहे है, ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा. उसने धमकाते हुए कहा है कि इस एंकाउंटर में जिसका भी हाथ है उसे माफी नहीं मिलेगी. 

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने की पोस्ट

गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में हुए एनकाउंटर के बाद विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा की सोशल मीडिया पोस्ट में उसने लिखा कि मैं रोहित गोदारा, आज ये जो एनकाउंटर हुआ है ये हमारे लिए जीवन की बहुत बड़ी क्षति है. 

Continues below advertisement

उसने आगे लिखा कि, मैं आपको बता दूं ये जो  न्यूज चला रहे हैं कि दो शूटर ढेर हुए है, ये ढेर नहीं शहीद हुए है. इन भाइयों ने धर्म के लिए अपना बलिदान दिया है. अरे कुछ तो शर्म करो. एक मुंह से तुम सनातन सनातन चिल्लाते हो. और जो सनातन के लिए लड़ाई लड़े. उसको मार दिया जाता है. ये इंसाफ नहीं है. 

रोहित गोदारा ने लिखा कि ये जितने भी सनातन धर्म का नाम लेकर घूम रहे हैं, ये सिर्फ़ अपनी रोटी सेक रहे हैं. ये एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है. धर्म के लिए लड़ने वालो को इस हिंदुस्तान में मार दिया जाता है, अगर तुम इतने सचे हो तो उठाओ मुद्दा हमारे शहिद भाइयो कों इंसाफ दिलाओ . 

रोहित गोदारा ने दी धमकी

उसने लिखा कि मैं पूरे देश को बता देना चाहता हूं ये सनातन धर्म की आड़ में एक धंधा चला हुआ है, सभी देशवासी इनसे सावधान रहें और हम अगर धर्म के लिए लिए लड़ सकते है तो हमारे शहीद भाइयों के लिए हमें भी कुछ करना होगा. 

गोदारा ने लिखा कि हम वो काम कर सकते है जिसकी ये कल्पना भी नहीं कर सकते है और इसमें जिसका भी हाथ है वो चाहे कितना भी पैसे वाला हो या पॉवर वाला हो, वक्त लग सकता है उसके लिए माफी नहीं है. रोहित गोदारा ने धमकी भरे अंदाज में लिखा है कि किसी भी कीमत पर शहीदों के मामले में जो भी जिम्मेदार उसे माफ नहीं करेंगे.