UP Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद शफीक उर रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर आपत्ति जताते हुए बयान दिया है. सपा सांसद ने कहा है कि नाम बदलने से जेहन नहीं बदल सकता और वह आज भी इस उद्यान को मुगल गार्डन ही मानते हैं. संभल सीट से सपा सांसद बर्क ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नाम बदलने से जहन थोड़े ही बदल जाएगा, दिल तो सभी का एक ही है. मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखने से क्या फायदा होगा. मुगल गार्डन तो अपनी जगह ही रहेगा. मैं अब भी उसको मुगल गार्डन मानता हूं.


सपा नेता बर्क ने कहा कि भारत देश पर मुगलों और तुर्कों की हुकूमत रही है. उन्होंने देश में किले बनवाए हैं, सड़के बनवाई हैं, ताजमहल बनवाया है, महल बनवाए हैं. ऐसे में इनके नाम बदलने से जहन तो नहीं बदल सकता. ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है.


अखिलेश यादव ने भी दी प्रतिक्रिया


बता दें कि इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी मुगल गार्डन का नाम बदले जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि यह बीजेपी की सोची समझी साजिश है, ताकि कोई इनसे महंगाई पर सवाल न पूछे, मुगल गार्डन का नाम ये तय करेंगे. बता दें कि मुगल गार्डन को अब अमृत उद्यान से जाना जाएगा. प्रख्यात इतिहासकार इरफान हबीब ने मुगल गार्डन के इतिहास को दोहराते हुए कहा कि मुगलों ने कई बाग लगाए और फूलों का भी अरेंजमेंट किया. जब अंग्रेज यहां आए तो उन्होंने ताजमहल को बाग भी देखे और उसको मुगल गार्डन कहना शुरू कर दिया.


बसपा सांसद दानिश ने भी उठाए सवाल


बता दें बसपा सांसद दानिश भी मुगल गार्डन का नाम बदले जाने को लेकर सवाल कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुगल गार्डन का नाम अंग्रेजों ने रखा था, भवन अंग्रेजों ने बनाया, जिन्होंने मुगल को हराकर इस देश पर हुकूमत की. अंग्रेजों ने अपने दुश्मन के नाम से गार्डन और भवन बनाया, लेकिन आप बदल रहे हैं, क्यों बदल रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः


महाराष्ट्र में CM योगी बोले- अवैध धर्मांतरण वालों की मंशा कभी सफल नहीं होगी, जाग चुका है देश