Pilibhit Latest News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को पीलीभीत के समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष/पूर्व नगर अध्यक्ष आरिश खान अज़हरी ने खून से एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिये यूपी में आज़म खान का मुद्दा उठाया गया है. जिसमें कहा गया है कि आजम खान के मामले में किसी बड़े स्तर के नेता ने कोई सवाल नहीं उठाये हैं जो दुर्भाग्यजनक है.  

आरिश खान अज़हरी ने पत्र की शुरुआत एक शेर से किया है कि 'मोहब्बत भी आपसे तो शिकायत भी आपसे' उसके बाद उन्होंने लिखा है कि पिछले 25 माह से हमारे नेता आज़म खान  के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं. इसके खिलाफ किसी बड़े नेता ने आंदोलन नहीं किया कि और नेता प्रतिपक्ष रहते हुए भी अखिलेश यादव ने कोई आंदोलन नहीं किया. इस बात से खफ़ा आरिश खान अज़हरी ने लिखा खून से पत्र लिखा है. ये पत्र बीते रविवार को लिखा गया है.

आरिश ने सिरिंज के जरिये अपने हाथ से खून निकाल कर ये पत्र लिखा और अखिलेश यादव को स्पीड पोस्ट से भेज दिया. आरिश पूरनपुर का रहने वाला है और बीए फाइनल एयर का छात्र है और तहसील के पास एक दुकान पर टाइपिंग का काम करता है.

सपा कार्यकर्ता आरिश खान अज़हरी ने बताया कि मैंने अपने पत्र में आजम खान की रिहाई को लेकर लिखा है,जब बड़े नेता के साथ ये हो रहा है तो हम छोटे कार्यकर्ता के साथ क्या होगा. उन्होंने आंदोलन कर आजम खान को रिहा कराने की मांग की है. 

इसे भी पढ़ें:

Kanpur News: कानपुर के अस्पताल का बुरा हाल, MRI मशीन है पर टेक्नीशियन नहीं, सालभर से खराब है सीटी स्कैन मशीन

Loudspeakers News: उत्तर प्रदेश में अबतक हटाए गए 4258 लाउडस्पीकर, 28 हजार से ज्यादा की आवाज कम की गई