Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. दरअसल एक बदमाश मोबाइल लूटकर भाग रहा था, तभी पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश से तीन लूटे हुए मोबाइल बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि बदमाश पर करीब एक दर्जन लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से लूटे मोबाइल बाइक और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.

मोबाइल और तमंचा बरामदग्रेटर नोएडा एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस की मोबाइल स्नैच करने वाले बदमाशों से मुठभेड हुई. इस दौरान बदमाश दीपक सैनी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के कब्जे से छीने गए तीन अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल के अलावा एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. 

एक आरोपी हुआ फरारबदमाश दीपक का साथी बंटी मौके से फरार हो गया. आरोपी बाइक पर सवार होकर राह चलते लोगों और ऑटो में सफर कर रहे लोगों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं. वहीं फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें

Bareilly News: रेस्टोरेंट में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने 3 साथियों के साथ मिलकर वेटर को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद हुई

Azam Khan News: आजम खान की रिहाई को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन लिखी चिट्ठी, मुलायम सिंह को याद दिलाई ये बातें..