समाजवादी पार्टी (सपा)के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि होली बहुरंगी त्योहार है लेकिन कुछ लोगों को केवल एक रंग पसंद है.


इटावा में अपने पैतृक गांव सैफई में होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘होली का त्योहार हमें खुशियां मनाने, एक-दूसरे को गले लगाने का मौका दे रहा है. आपको और मुझे संकल्प लेना चाहिए कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे . यह (होली) एक बहुरंगी त्योहार है, कुछ लोगों को रंग पसंद नहीं हैं, वे केवल एक ही रंग पसंद करते हैं. लेकिन हमारा लोकतंत्र तब मजबूत होगा जब इसमें अलग-अलग विचारधारा और अलग-अलग सोच के बहुरंगी लोग होंगे.’’


अखिलेश ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा आयोजित कोई परीक्षा ऐसी नहीं बची, जिसका प्रश्नपत्र लीक न हुआ हो. सरकार जानबूझ कर प्रश्न पत्र लीक करवा रही है, क्योंकि सरकार नहीं चाहती नौकरी देना पड़े, नौकरी देना पड़ेगा तो आरक्षण भी देना पड़ेगा. इनके हाथ मे न रोजगार है न नौकरी देना, आगे आने वाले 10 सालों तक BJP सरकार में बनी रही तो ये शादी भी नहीं होने देगी, नौकरी के इंतजार मे तब तक बूढ़े हो जाओगे.’’


सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि महंगाई चरम पर है. उन्होंने राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि BJP के कार्यकाल मे एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है.


एक भी कारखाना नहीं लग सका- अखिलेश
सपा प्रमुख ने सवाल किया कि एक लाख किसान जिस देश के आत्महत्या कर रहे हों वह देश कैसे ‘विकसित भारत’ बनेगा. उन्होंने कहा कि जहां एक लाख किसान आत्महत्या कर रह हों, नौजवानों को नौकरी ना हो, उद्योग कारखाने न लग पा रहे हों और सरकार उद्योगपतियों को बुलाकर बड़े-बड़े सपने दिखाये हैं लेकिन एक भी कारखाना नहीं लग सका है .


यादव ने कहा, ‘‘बजट मे सुना सेमीकंडक्टर के कारखाने लगने जा रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि जो कारखाने उत्तर प्रदेश में लगने चाहिए थे, वो गुजरात मे चले गये.’’


चुनावी बॉण्ड को लेकर यादव ने कहा, ‘‘ये चुनावी बॉण्ड सबसे ज्यादा कहां गये, सब जान गये हैं . चंदा तो स्वेच्छा से या लोगों की मदद करने के लिए देते हैं. लेकिन जहां ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग का दबाव वसूलने के लिए बनाया जाता है उसे ‘वसूली’ कहते हैं . चुनावी बॉन्ड पर सबसे ज्यादा बैंडबाजा BJP की ओर से मचाया जा रहा है. अगर कोई BJP को पैसा देता है तो यह दान है और अगर यह किसी और को देता है तो यह काला धन है.’’


परिवारवाद पर आरोप लगाने पर अखिलेश ने BJP को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम BJP वालों से कहेंगे कि वो संकल्प लें किसी परिवार वाले को टिकट नहीं देगें और ना किसी परिवार वाले से वोट नहीं मांगने जायेंगे . (एजेंसी इनपुट के साथ)


Budaun Lok Sabha: बदायूं सीट पर सपा फिर बदलेगी उम्मीदवार? चाचा शिवपाल यादव ने दिया दो टूक जवाब