बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब नई सरकार का गठन हो चुका है, नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ ली है. अब इसी बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने शनिवार को बड़ा दावा किया है. माता प्रसाद पांडेय ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) निकट भविष्य में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर सकती है.

Continues below advertisement

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता ने यह भी आरोप लगाया कि हिंदुत्व के एजेंडे पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करके बीजेपी भारत को एक ऐसे राष्ट्र में बदलना चाहती है जहां कोई समभाव नहीं होगा. पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित समारोह में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

'धार्मिक अनुष्ठान कर लोगों को भ्रमित कर रही सरकार'

पांडेय ने कहा, ‘‘सरकार की नीतियां बेरोजगारी को दूर करने की नहीं है. उनका नारा केवल हिंदुत्व है. वे हिंदुत्व के नाम पर सरकार चलाना चाहते हैं और धार्मिक अनुष्ठान करके लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं.’’ उन्होंने बिहार में बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (उप मुख्यमंत्री) को गृह मंत्री बनाने से जुड़े सवाल के जवाब में दावा किया है कि बीजेपी आने वाले समय में नीतीश कुमार को बाहर कर सकती है.

Continues below advertisement

'कुछ दिन बाद नीतीश कुमार को किया जा सकता है बाहर'

पांडेय ने कहा, ‘‘सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाना उनका आंतरिक फैसला है और यह समझौते के तहत किया गया होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि कुछ दिन बाद उन्हें (नीतीश कुमार) बाहर भी किया जा सकता है.’’

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पांडेय ने कहा, ‘‘बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर बीजेपी सरकार का ध्यान नहीं है. इनका सारा ध्यान हिंदुत्व के एजेंडे पर जोर देकर हमारे देश को एक ऐसे राष्ट्र में बदलने पर है, जहां समभाव न रहे.’’

बिहार चुनाव के नतीजों में एनडीए को मिलीं 202 सीटें 

हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीट जीतकर शानदार जीत हासिल की. नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 10वीं बार शपथ ली.