समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

Continues below advertisement

सपा चीफ अखिलेश यादव ने टीएमसी विधायक के बंगाल में मस्जिद बनाने के बयान पर कहा कि वो अलग तरह की बात कही गई होगी, कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थल बना सकता है. हम भी इटावा में मंदिर बना रहे हैं, दूर पहाड़ों से साजिश कराई गई, ये बीजेपी हर धर्म के खिलाफ है. हम जब इटावा में केदारेश्वर मंदिर बना रहे थे तब उत्तराखंड से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मेरे खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करी और वहां के मुख्यमंत्री से मेरा विरोध कराया गया.

वहीं तेजस फाइटर जेट हादसे पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हम बोल देंगे तो देश के खिलाफ बोल दिया कहा जाएगा. सपा चीफ ने कहा कि हमने एक पायलट खो दिया. वहीं सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के बयान पर पूर्व सीएम ने कहा कि उनका ज्यादा पता होगा समझदार विधायक हैं हमारे, तैयारी से करनी चाहिए, हमने पायलट खो दिया, कितनी बड़ी घटना है.

Continues below advertisement

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीएलओ की आत्महत्या के मामले पर कहा कि बीएलओ की ट्रेनिंग नहीं दी गई, अब दबाव बन रहा. 99.48% डिस्ट्रीब्यूट कर दिया फॉर्म पर आज कितने का बंटा फॉर्म ? विकास नहीं किया अब नया तरीका बना दिया SIR. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि पहले 500mg में बुखार ठीक हो जाता था, बीजेपी राज में 650 लेनी पड़ी रही तब भी ठीक नहीं हो रहा, खांसी की दवा भी खराब आ रही. बीजेपी या तो पुरानी बात करेगी या 25 साल बाद की बात करेगी, आज की बात नहीं करते. वहीं आजम खान की हालत के मामले पर अखिलेश ने कहा कि हम व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों से कहेंगे.

'देश भर के मुसलमानों ने सम्मान किया', TMC विधायक के बयान पर बोले बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी