UP LoK Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों मुलाकातों का दौर जारी है. लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान होने के बाद नेताओं ने अपने हाईकमान और मुख्मयंत्री से मिलने की दौड़ और तेज कर दी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस संदर्भ में उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. राजभर ने तस्वीर भी पोस्ट की है. 


इस पोस्ट में राजभर ने कहा है कि उन्होंने सीएम से अपने विभाग और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. राजभर ने सोशळ मीडिया साइट एक्स पर लिखा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath से उनके लखनऊ स्थित आवास पर भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर  मुख्यमंत्री से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की एवं पंचायती राज विभाग /अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.



सुभासपा के पास घोसी सीट
बीते दिनों हुए मंत्रीमंडल विस्तार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी सुभासपा के नेता ओम प्रकाश राजभर ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी. इससे पहले उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा था कि अगर उन्हें राज-पाट नहीं मिलेगा तो वह होली नहीं मनाएंगे.


यूपी में अक्टूबर 2023 से ही योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा चल रही थी. हर बार किन्हीं न किन्हीं कारणों से विस्तार टलता जा रहा था. हालांकि मार्च 2024 में काबीना विस्तार हुआ और चार विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. 


इस बीच लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने यूपी में सीट शेयरिंग पर भी पूरी कर ली है. यूपी में बीजेपी खुद 74 और अन्य 6 सीटों पर उसके गठबंधन के साथी इलेक्शन लड़ेंगे. बीजेपी ने सुभासपा, निषाद पार्टी को 1-1 और अपना दल एवं राष्ट्रीय लोकदल को 2-2 सीटें दी हैं. सुभासपा को इस फॉर्मूले के तहत घोसी लोकसभा सीट मिली है जिस पर राजभर ने अपने बेटे अरुन राजभर को प्रत्याशी बनाया है.