UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर लखनऊ पहुंचे. सोमवार, 31 मार्च को गुर्जर लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से मुलाकात कर सकते हैं. बीते दिनों उन्हें चौधरी की ओर से कारण बताओ नोटिस भी मिली थी.
संगठन की तरफ से कारण बताओ नोटिस का जवाब उन्होंने पत्र के माध्यम से दे दिया है. लखनऊ पहुंचे गुर्जर ने कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष से भी मिलकर अपनी बात करेंगे. इस पूरे मसले को लेकर के उन्होंने मुख्यमंत्री से भी समय मांगा है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से समय मिलने पर उनसे भी अपनी बात रखेंगे कि कैसे एक अधिकारी के कारण पूरी सरकार कटघरे में खड़ी हो रही है.
अयोध्या भी जाएंगे गुर्जरगुर्जर ने लखनऊ में कहा कि क्या राम कथा करना पाप है? मेरे साथ ऐसी अभद्रता हुई कि राम चरित मानस गिरते गिरते बची. उनका कहना है कि उन्होंने कार्यक्रम के लिए अनुमति भी ले रखी थी लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने अभद्रता की. नंद किशोर गुर्जर आज भी उसी वेश में है. उनके कपड़े फटे हुए हैं.
उनका कहना है कि अब उनको सिर्फ एक से न्याय की उम्मीद है और वह हैं प्रभु श्री राम. लखनऊ के बाद गुर्जर आज अयोध्या भी जाएंगे. विधायक ने कहा कि वह प्रभु श्री राम के दर पर उनका दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेंगे और उन्हीं से शक्ति लेकर आगे की लड़ाई लड़ेंगे.
वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद क्या है सपा की प्लानिंग? ईदगाह पहुंचे अखिलेश यादव ने कर दिया खुलासा (विवेक राय के इनपुट के साथ)