UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश विधान परिषद् चुनाव के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बीजेपी के सात, राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल सोनेलाल से 1-1 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा. भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुल 10 प्रत्याशियों के नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य सहयोगी दलों के नेता नामांकन के दौरान मौजूद रहे. हालांकि एक नेता के न पहुंचने की चर्चा जोरों पर रही.


दरअसल एनडीए के प्रत्याशियों के नामांकन में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल  यानी निषाद पार्टी के नेता और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद नहीं पहुंचे. इस अहम मौके पर उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही. सूत्रों का दावा है कि वह अपने लिए लोकसभा चुनाव में एक सीट मांग रहे हैं. संजय निषाद का कहना है कि अगर उन्हें 1 और लोकसभा सीट नहीं मिली तो उनके पार्टी वर्कर नाराज होंगे. दीगर है कि भारतीय जनता पार्टी ने जिन 51 प्रत्याशियों की सूची बीते दिनों जारी की है, उसमें संतकबीरनगर लोकसभा सीट से प्रवीण निषाद को उम्मीदवार बनाया है.


दीगर है कि सीएम योगी ने जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें सुभासपा नेता और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, अपना दल के नेता और एमएलसी प्रत्याशी आशीष पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेता दिखे लेकिन संजय निषाद कहीं नजर नहीं आए. संजय निषाद, योगी सरकार में मत्स्य विभाग के मुखिया हैं.


Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात के बीच नहीं बनी बात? भीम आर्मी चीफ बोले- 'चुनाव लडूंगा और...'




इस सीट पर चल रही बात!
प्रवीण, संजय निषाद के बेटे हैं. निषाद पार्टी के मुखिया का कहना है कि उनके कार्यकर्ता अपनी पार्टी के सिंबल पर भी इलेक्शन लड़ना चाहते हैं. बीते दिनों संजय ने यह भी कहा था कि उन्हें वह सीट दी जाए जो भारतीय जनता पार्टी कभी नहीं जीत पाई है और वह उस लोकसभा क्षेत्र में चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपना समर्थन और मजबूत करेंगे. 


सूत्रों का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी संजय निषाद को एक और सीट दे सकती है हालांकि माना जा रहा है कि वह प्रत्याशी भी बीजेपी के सिंबल पर ही इलेक्शन लड़ सकता है. सूत्रों का मानना है कि बीजेपी, भदोही सीट भी निषाद पार्टी को मिल सकती है. हालांकि अभी तक बीजेपी की ओर से कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं.