Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के अलायंस में दरार के दावों के बीच मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लगातार वरिष्ठ नेता से बातचीत चल रही है. गठबंधन होगा तो आपको बताया जायेगा. उधर, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बातचीत चल रही है. गठबंधन फाईनल स्टेज में है.हमारी गठबंधन टीम काम कर रही है.


इसके अलावा डिंपल ने कहा कि चुनाव के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में आए थे, वे चुनाव नहीं जीत पाए थे लेकिन फिर भी हमने उन्हें MLC बनाकर विधानसभा भेजा. पार्टी  हमेशा उनका सम्मान करती आई है.'


कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में सोमवार को अमेठी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव नहीं पहुंचे. इससे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. ऐसी भी चर्चा शुरू हो गई है कि सपा 'इंडिया' गठबंधन से दूर हो रही है. जबकि, कांग्रेस और सपा के बीच सीटों का पेंच भी फंसता दिख रहा है.


अखिलेश यादव को मिलेगा नया साथी, सपा को मिलेगा अब कद्दावर नेता का समर्थन! इस तस्वीर ने बढ़ाई हलचल


कांग्रेस ने दी सफाई!
मंगलवार सुबह से ही कांग्रेस नेताओं के इस पर सफाई वाले बयान आते दिखे. कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 'इंडिया' गठबंधन की सीट शेयरिंग पर कहा, "यह अंतिम चरण में है, इसे किसी भी मिनट अंतिम रूप दिया जा सकता है. बातचीत जारी है."


उधर, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिलेश यादव से 17 सीटों के अलावा बहराइच, देवरिया, अमरोहा सीट भी मांगी थी. सपा ने देवरिया और अमरोहा सीट देने की हामी भरी, लेकिन बहराइच नहीं दिया. इसके बाद अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की यात्रा में जाने से मना कर दिया.


मंगलवार सुबह ही कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी यात्रा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नहीं पहुंचने पर सफाई दी थी कि यह यात्रा 'इंडिया' गठबंधन की नहीं बल्कि कांग्रेस की है.