UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. महाकुंभ के समापन के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है. पीएम मोदी और सीएम योगी के इस मुलाकात के दौरान कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इसमें से तीन मुद्दे प्रमुख हैं. सीएम और पीएम के बीच शनिवार, 9 मार्च को दोपहर 12 बजे मुलाकात हो सकती है.

माना जा रहा है कि जिन तीन प्रमुख मुद्दों पर पीएम और सीएम के बीच वार्ता होगी उसमें भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई में सांगठनिक फेरबदल, जिलाध्यक्षों के चयन और कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हो सकती है.

इसके साथ ही महाकुंभ को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत कर सकते हैं. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सांगठनिक बदलाव और महाकुंभ समेत अन्य मुद्दों पर वार्ता हुई.

यूपी कैबिनेट में कितने पद खाली?जेपी नड्डा और सीएम योगी के बीच 1 घंटे तक वार्ता हुई थी. उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मंत्रिमंडल में 21 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 19 राज्यमंत्री हैं, यानी कुल 54 मंत्री हैं. इस हिसाब से 6 मंत्री पद अभी भी खाली हैं.

जानकारों की मानें तो योगी सरकार 2.0 का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा. विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर कुछ नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जाएंगे. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं, कुछ मौजूदा मंत्रियों की छुट्‌टी होगी.

उधर, जिलाध्यक्षों की बात करें तो बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने नेताओं से बातचीत कर ली है और संगठनात्मक जिलों के लिए अध्यक्षों की लिस्ट पर आम सहमति बन गई है. जिसके जल्द जारी होने की संभावना है.

UP Cabinet Expansion: यूपी बीजेपी में हलचल तेज, योगी कैबिनेट में जगह पाने के लिए नेता कर रहे ये काम