UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार की कैबिनेट विस्तार का दावा किया जा रहा है. इस बीच कई मंत्रियों की होश फ़ाख्ता है. स्थिति यग है कि कई मंत्री अब भगवान की शरण में हैं. नेताओं ने कैबिनेट में अपनी जगह बचाने के लिए धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिए हैं.

इतना ही नहीं कुछ ने तो बाबा और ज्योतिषियों को अपनी कुंडली भी दिखा दी है. वह अपने ग्रह नक्षत्र की स्थिति भी दिखवा रहे हैं.  यह सब करने वालों में वह नेता भी शामिल हैं जो योगी सरकार की कैबिनेट में शामिल होने की चाहत रखते हैं.  एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ नेता राज्य के बाहर भी धार्मिक अनुष्ठान करा रहे हैं. 

'शोर मचाना है तो विधानसभा जाओ', बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी बहस

रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट में बने रहने और एंट्री पाने की चाहत रखने वाले नेता न सिर्फ ईश्वर और ज्योतिषियों की दर पर बल्कि भारतीय जनता पार्टी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन के दर पर भी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

यूपी बीजेपी में बड़े फेरबदल के आसारबता दें यूपी की बीजेपी इकाई में इस महीने बड़े फेरबदल होने हैं. दावा किया जा रहा है कि कुछ लोगों को कैबिनेट से संगठन और कुछ को संगठन के काबीना में जगह दी जा सकती है. सबसे पहले जिलाध्यक्षों की सूची आनी है. इसके बाद बीजेपी की यूपी इकाई को नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिलना है. जिसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार तय माना जा रहा है.

बता दें शनिवार, 8 मार्च को राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि उन्होंने यूपी बीजेपी में सांगठनिक बदलाव और कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा की है.