उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने शु्क्रवार को पत्रकार वार्ता में मदरसों के सर्वे पर सपा नेताओं द्वारा की गई आपत्ति पर कहा कि आप देखते रहिए कुछ समय बाद मुस्लिम ही इन नेताओं का विरोध शुरू कर देंगे. जब लोगों को पता चल जाएगा कि योगी सरकार उनके बच्चो का भविष्य सुधारने के लिए मदरसों का सर्वे कर रही है, और हां अगर किसी मदरसे में कुछ गलत गतिविधि पकड़ी जाती है तो निश्चित रुप से कार्यवाही की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अगर सही सर्वे रिपोर्ट मिलती है तो धार्मिक शिक्षा के साथ साथ एकेडमिक शिक्षा भी दी जाएगी, ताकि मुसलमानों के बच्चे भी समाज की मुख्यधारा में जुड़कर आईएएस और आईपीएस बने.

 कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में बिना भेदभाव के काम होता है और जहां तक कांग्रेस की बात है तो केवल मुस्लिमों के वोट लेती आई बस, 70 साल कांग्रेस की सरकार रही लेकिन मुसलमानों की गरीबी दूर नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में साफ लिखा है कि सबसे ज्यादा गरीब मुसलमान हैं, जब 70 साल कांग्रेस की सरकार थी तो मुसलमान आज भी गरीब क्यों हैं ? इतने गरीब हैं कि उनको अनाज हम दे रहे हैं, उनको इलाज हम दे रहे हैं, उनके मकान हम बनवा रहे हैं कब तक हम ये कराएंगे ? वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बारे में पूछे सवाल पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जनता जिन्हें नकार चुकी है वह अब क्या कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें:

Kanpur News: कानपुर में नमकीन के पैकेट में निकली मरी छिपकली, खाने से दो बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

IP Singh: कोर्ट में पेशी के दौरान अचानक बेहोश हो गए सपा प्रवक्ता आईपी सिंह, अस्पताल में कराया गया भर्ती