UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश ने बीते दिनों बयान दिया था कि केशव प्रसाद मौर्य (यूपी के उपमुख्यमंत्री) को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. इस बयान के बाद दावा किया जाने लगा कि यूपी का सीएम बदला जाएगा. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी टिप्पणी की है.
समाचार एजेंसी ANI को दिए एक साक्षात्कार में सीएम ने कहा- यह पहली बार है जब कोई मुख्यमंत्री लगातार पांच साल तक सेवा करता रहा और दो तिहाई बहुमत से दोबारा सरकार बनाई है. पिछले आठ सालों से हम यहां सेवा कर रहे हैं, क्योंकि हमारे सेवा, सुरक्षा और शासन के मॉडल को भाजपा ने प्रभावी ढंग से लागू किया है... लोकतंत्र में जनता जिसका समर्थन करती है, वही सरकार बनाती है.
राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सेवा, सुरक्षा और सुशासन का मॉडल हमारी पार्टी का था, उसे प्रभावी ढंग से उत्तर प्रदेश में लागू करने के कारण आज जनता का व्यापक आशीर्वाद हमारी पार्टी के साथ है. तीसरी बार सरकार बनाने के लिए हमारी पार्टी कोशिश करेगी. भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है.'
क्या तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ेंगे सीएम योगी, बोले- 'कोशिश नहीं करूंगा, कोई भी CM बन सकता है'
सरकार के 8 साल पर सीएम योगी का ये दावाइसके अलावा सीएम ने कहा कि पिछले 8 वर्ष के अंदर अपनी पार्टी के नेतृत्व के कारण और सहयोगी दलों के नेताओं के सहयोग के कारण, कार्यकर्ता के सहयोग से जनता का आशीर्वाद जो हमें प्राप्त हुआ है कि आजादी के बाद ये पहली बार अवसर मिला है कि 5 साल के बाद फिर कोई पार्टी फिर दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बना ले. मैं कोशिश नहीं करूंगा, मेरी पार्टी तय करेगी, भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है.
सीएम ने कहा कि 2017 से पहले अयोध्या की क्या स्थिति थी ये सभी लोग जानते हैं. हमें चुनौतियों का समाना करना था, आजादी के बाद जिन भावनाओं को दबाया गया था हमें उसका सम्मान करना था. एक बड़ा तबका ऐसा था जिसका मानना था कि कुछ मुद्दों को न छुआ जाए. हमने कहा विरोध होता है तो होने दीजिए. दीपावली के आयोजन को विस्मृत सा कर दिया था. हमने दीपोत्सव का आयोजन किया. हमने श्रीराम और सरयु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की. प्रधानमंत्री का जो विजन विरासत के प्रति है उसका एक मूर्त रूप अयोध्या में दिखता है. हमलोग अपनी सत्ता की चिंता करें और विरासत को विस्मृत करें, तो यह ये उनके संस्कार हैं. हमारे यहां विरासत को सम्मान करते हैं. और अपने पूर्वजों का सम्मान करते हैं.