Akhilesh Yadav on CM Yogi: समाजवादी पार्टी ने 9 अगस्त को अगस्त क्रांति की सालगिरह पर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया, जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम पार्टी के नेताओं ने क्रांति के महानायकों को याद किया. इस मौके पर सपा अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला किया और कहा कि सीएम तो महान हैं जब उनसे रोजगार देने पर सवाल किया जाता है तो वो बेरोजगारी दर बताने लगते हैं. अब उनसे नौकरी को लेकर क्या उम्मीद की जा सकती है. अखिलेश ने कहा कि सीबीआई और ईडी से हमारा गठबंधन है. रिवर फ्रंट बर्बाद पड़ा हुआ है.


सीबीआई और ईडी के जिक्र के बहाने अखिलेश यह संदेश देना चाहते थे कि एजेंसियों की कार्रवाई के रडार पर वो भी आ सकते हैं. मालूम हो कि विपक्षी दल अक्सर सरकार पर एजेंसिंयों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहें हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश से जब सीएम की जनसंख्या वाले बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "इन लोगों ने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था. अखिलेश ने कहा कि सवाल था नई पॉलिसी लाई जा रही है, 15 साल के बच्चों के भविष्य के लिए क्या कदम उठाए गए हैं, सवाल आबादी का नहीं था, सवाल रोजगार देने का था, लेकिन सीएम अपने महान हैं, बेरोजगारी दर बताने लगते हैं, तो उनसे नौकरी की क्या उम्मीद लगाई जा सकती है.


अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री न अपने मंत्रियों पर, न विभाग पर और न ही नीति आयोग पर भरोसा है, मुख्यमंत्री को अमेरिका की कंपनी पर भरोसा है और उसको 300 करोड़ का भुगतान कर रहे हैं. वहीं अगस्त क्रांति की सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी जी और समाजवादियों ने जो सपने देखे थे वो आज तक पूरे नहीं हो पाएं हैं. लेकिन हम समाजवादी लोग देश की जनता को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे.


इस अवसर पर समाजवादी पार्टी ने ग्यारह संकल्प लिए और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने की बात कही. ये संकल्प हैं-


- हम संकल्प लेते हैं की खुशहाल यूपी, खुशहाल इंडिया करके रहेंगे
- समाज में धार्मिक सद्भाव,सहिष्णुता और सहअस्तित्व को बढ़ाएंगे
- हम देश में लोकतंत्र, गणराज्य और संविधान बचाने का संकल्प लेते हैं.
- संविधान प्रदत्त सामाजिक न्याय पिछड़े ,दलित ,अल्पसंख्यक को दिलवा कर रहेंगे एवं सस्ती और समान शिक्षा की व्यवस्था करेंगे
- जाति आधारित जनगणना सामाजिक न्याय हेतु करवाकर दम लेंगे 
- गरीबी हटाने, रोजगार लाने और अमीरी गरीबी का फासला कम करने का आजीवन संघर्ष करेंगे
- पर्यावरण हेतु जल संरक्षण बढ़ाएंगे और जल वायु, ध्वनि प्रदूषण को कम करेंगे 
- देश की आर्थिक खुशहाली हेतु श्रमिक किसान को अर्थव्यवस्था के केंद्र में लाएंगे
- महिलाओं के सम्मान सुरक्षा एवं उनके अधिकार दिलाएंगे
- धरती बचाने हेतु हिमालय, वृक्ष, नदियां बचाएंगे
- संविधान प्रदत्त समाजवाद लाएंगे और लोकतंत्र को बचाने के लिए अलोकतांत्रिक भाजपा को हटाकर विश्व के सूचकांक पर भारत के लोकतंत्र को ऊपर ले जाएंगे और मान बढ़ाएंगे


ये भी पढ़ें- UP News: 'यूपी में अब सांड युद्ध दर्शन को स्टेट एडवेंचर घोषित कर देना चाहिए', जानें- अखिलेश यादव ने क्यों की ये मांग?