Sambhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ करने वाले SIT के जांच अधिकारी कुलदीप कुमार ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सभी सवालों के सांसद ने जवाब दिए. जरूरत पड़ने पर फिर बुला सकते हैं.
जियाउर्रहमान से SIT ने करीब 3 घंटे पूछताछ की. पूछताछ अस्मौली के DSP कुलदीप कुमार ने की थी. पूछताछ के बाद एबीपी न्यूज़ से DSP अस्मौली कुलदीप कुमार ने एक्सक्लूसिव बातचीत की और कहा कि आज इन्वेस्टीगेशन के तहत जियाउर्रहमान से पूछताछ की. लगभग सभी सवालों के जवाब सांसद ने दिए थे क्योंकि ये इन्वेस्टीगेशन का पार्ट था और इन्वेस्टीगेशन में तो जवाब देना होता है.
DSP अस्मौली कुलदीप कुमार, ने कहा कि इन्वेस्टीगेशन तो अभी चल रही है ऐसे में जरूरत पड़ने पर कभी भी बुला सकती है.
जानकारी के अनुसार संभल में SIT ने सांसद से 20 से ज्यादा सवाल पूछे. इसमें हिंसा वाले दिन के साथ-साथ उसके बाद की स्थिति पर भी सवाल शामिल थे.
क्या बोले बर्क?उधर, समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, 'मुझे नोटिस दिया गया था। मुझे न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। मैं हर तरह से सहयोग करने के लिए पहुंचा था.मैंने उनके सभी सवालों के जवाब दिए.'
दरअसर, शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली के बयान ने तो कहीं ना कहीं सीधे संभल सांसद को कटघरे में खड़ा कर दिया. सूत्रों के अनुसार जफर अली की तरफ से कहा गया कि सांसद बर्क की तरफ से ही जफर अली को निर्देश दिए गए थे कि ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाओ ताकि मस्जिद में सर्वे ना हो पाए.
जफर के मामले में दाखिल केस डायरी को लेकर भी दावा किया गया है कि सदर ने संभल सांसद का नाम लिया है.
संभल हिंसा से जुड़े इन सवालों के जवाब जियाउर्रहमान भूल गए! SIT से कहा- मुझे याद नहीं