UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने समाजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा. लखनऊ में ईदगाह जाने के दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने के के आरोपों को नकारते हुए निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव वीआईपी हैं. उन्हें सुरक्षा देना सरकार का काम है.

Continues below advertisement

काबीना मंत्री ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने के मुद्दे को उन्हें कतई तूल नहीं देना चाहिए.

वहीं औरंगजेब के मुद्दे पर अबू आज़मी और अन्य नेताओं का समर्थन कर रहे अखिलेश यादव को नसीहत दी. डॉ संजय निषाद ने कहा है कि अखिलेश यादव के आदर्श डॉक्टर राम मनोहर लोहिया नहीं है बल्कि औरंगजेब उनके आदर्श हैं.

Continues below advertisement

संविधान में संशोधन कर लेना चाहिए- अखिलेश यादवडॉ संजय निषाद ने कहा है अखिलेश यादव को अपने पार्टी के संविधान में संशोधन कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सपा की स्थापना डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों पर हुई थी. अखिलेश को यह जानना चाहिए कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने क्या कहा था. उन्होंने कहा था कि जिन धार्मिक स्थलों और स्मारकों को मुगलों और अंग्रेजों ने तोड़ दिया है. उसको लेकर विकास परिषद बनाया जाना चाहिए.

मेरठ में नमाज के बाद चली लाठियां, हुआ पथराव, गोली चलने का भी दावा, जानें- पूरा मामला

काबीना मंत्री ने कहा कि औरंगजेब की कब्र औरंगाबाद में बनी हुई है. वहां आज भी औरंगजेब की कब्र पर लोग पत्थर मारते हैं और गालियां देते हैं.निषाद ने कहा कि जिसके कब्र पर लोग पत्थर मारते हैं और गालियां देते हैं वह आदर्श कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे आदर्श भगवान राम भगवान कृष्ण है देश को आजाद करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं. हमारे आदर्श देश की गरीबी को मिटाने वाले तमाम वैज्ञानिक हमारे आदर्श हैं. समाज में कुरीतियां खत्म करने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हमारे आदर्श हैं.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को ऐसे लोगों को आदर्श बनना चाहिए ना कि तलवार के बल पर लोगों को सलवार पहना देने वाले आततायियों को अपना आदर्श बनाना चाहिए.