UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक जज साहब का कुत्ता गायब होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की कई टीमें कुत्ते की तलाश में लगी हुई है लेकिन 5 दिन बाद भी कुत्ते का कोई सुराग नहीं लग सका है. वहीं जज साहब की पत्नी ने एक पड़ोसी को नामजद करते हुए 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस अब तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कुत्ता गायब है. कुत्ते के गायब होने से जज साहब का पूरा परिवार बहुत परेशान है. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से कुत्ते को जल्द बरामद करने के लिए कहा है.


इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी सनसिटी विस्तार में रहने वाले सिविल जज विशाल दिक्षित का कुत्ता 18 मई को घर के बाहर टहल रहा था कि तभी अचानक वह गायब हो गया. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस की कई टीमें कुत्ते की तलाश में लग गई है. पुलिस ने कॉलोनी के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की लेकिन जज साहब के कुत्ते का कोई सुराग नहीं लग सका.


वहीं अब जज साहब की पत्नी पूजा दीक्षित की ओर से इज्जत नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पूजा दीक्षित ने पड़ोस में रहने वाले डंपी अहमद समेत उसके एक दर्जन से अधिक गुर्गों पर मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि डंपी अहमद ने उनकी बेटियों के साथ अभद्रता की और उनके कुत्ते को गायब करने और उनके न्यायाधीश पति को जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद जज साहब का परिवार काफी डरा सहमा हुआ है. जज साहब की पत्नी पूजा दीक्षित की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में डंपी अहमद समेत 14-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं अब डंपी अहमद फरार है.


कुत्ता गायब होने से परिवार है परेशान


18 मई की शाम को जब कुत्ता गायब हुआ तो इसकी सूचना न्यायाधीश विशाल दीक्षित ने फोन करके बरेली के कप्तान को दी. इसके बाद इस मामले में पुलिस हरकत में आई और कुत्ते को तलाशना शुरू कर दिया. कुत्ते के गायब होने से जज साहब का परिवार काफी परेशान है. जज साहब की पत्नी की तरफ से जो मुकदमा दर्ज करवाया गया है उसमे उन्होंने लिखा है कि उनके पति हरदोई में सिविल जज है और वह बच्चों की पढ़ाई के की खातिर वो बरेली में रहती हैं. लेकिन डंपी अहमद द्वारा दी गई धमकी के बाद से वह काफी डरी सहमी हुई है.


क्या बोली पुलिस


उनका कहना है कि डंपी अहमद ने जो धमकी दी थी उसमे वो अपने पहले काम में कामयाब हो गया है. उसने उनके कुत्ते को गायब कर दिया है और उसने जज साहब को मारने की धमकी भी दी है. जिस वजह से वह अपनी बच्चियों को ट्यूशन और स्कूल पढ़ने भी नहीं भेज रही है. इस मामले में का सीओ सिटी थर्ड अनीता चौहान का कहना है कि इज्जतनगर थाने में एक कुत्ता गायब होने का मुकदमा दर्ज कर कुत्ते को तलाश की जा रही है.


70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार