उत्तर प्रदेश पुलिस में पांच सीनियर अफसरों का तबादला हुआ है. जिन अफसरों का तबादला हुआ है उसमें भारतीय पुलिस सेवा के एमके बशाल, जय नारायन सिंह, प्रशांत कुमार द्वितीय, उपेंद्र कुमार अग्रवाल और सतेंद्र कुमार शामिल हैं.

IPS एम० के० बशाल, IPS RR-1990 अब तक पुलिस महानिदेशक, उप्र पॉवर कारपोरेशन लि0 की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, अब वो पुलिस महानिदेशक/महासमादेष्टा, होमगार्ड, उप्र, तैनात किए गए हैं.

IPS जय नारायन सिंह, IPS RR-1994 अब तक अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी सीतापुर पद पर तैनात थे. अब वह अपर पुलिस महानिदेशक, उप्र पॉवर कार्पोरेशन लि० होंगे.

वहीं IPS प्रशान्त कुमार-॥ IPS RR-2000 अब तक अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उप्र पद पर थे, अब वो अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उप्र के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, उप्र का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

बात हार या जीत की नहीं है... लखनऊ पहुंचे INDIA अलायंस के VP कैंडिडेट BS रेड्डी का सपा चीफ ने यूं किया स्वागत

इसके साथ ही IPS उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, IPS RR-2005 जो अब तक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय थे, अब वह  पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना, मुख्यालय, उप्र पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

साथ ही IPS सतेन्द्र कुमार, IPS RR-2010 अब तक पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रतीक्षारत्, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, पद पर तैनात थे,वह अब पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, अनुभाग आगरा में तैनात होंगे.