Basti News: उत्तर प्रदेश में अब पुलिसकर्मियों को असलहों के मॉकड्रिल का निर्देश जारी किया गया. डीआईजी आरके भारद्वाज ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण में जो खामियां मिली हैं, उसमें जिले के सभी कप्तान को निर्देशित कर दिया गया है कि असलहों का अभ्यास सभी थानों पर कराया जाए. डीआईजी के फरमान के बाद बस्ती के कई थानों में असलहों का अभ्यास शुरू हुआ और पुलिसकर्मियों को असलहे के बारे में जानकारों ने बताया. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को असलहों की ट्रेनिंग भी कराई गई.
संत कबीरनगर में ने डीआईजी ने किया था निरीक्षण
फिलहाल इस पूरी घटना में एक बात तो सामने आ ही गई कि यूपी पुलिस बदमाशों से लड़ने में कितनी तैयार है और वह किस तरीके से जनता की रक्षा करेगी यह भी एक सवाल है क्योंकि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो जनता क्या सुरक्षित रहेगी. बता दें कि हाल ही में यूपी पुलिस की उस समय जमकर किरकिरी और छीछालेदर हुई, जब बस्ती रेंज के डीआईजी आरके भारद्वाज ने संत कबीरनगर में वार्षिक निरीक्षण किया था. इस दौरान पुलिस के कई पुलिसकर्मियिों के उस समय पसीने छूट गए थे, जब डीआईजी ने उनसे असलहों की जानकारी ली. जिसमें एक के बाद एक दरोगा की खिल्ली उड़ती नजर आई.
असलहे को असेंबल नहीं कर पाए पुलिसकर्मी
डीआईजी के निरीक्षण में एक पुलिसकर्मी असलहे को असेंबल नहीं कर पाए. वहीं दूसरे पुलिसकर्मी ने तो हद ही पार कर दी उन्होंने डीआईजी आरके भारद्वाज के सामने बंदूक उठाया और बंदूक की नली में उल्टा कारतूस भरने लगे. जिस पर डीआईजी ने उन्हें रोका और उनसे बंदूक की सारी जानकारी दी. यूपी पुलिस के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद इस मामले पर विपक्ष ने यूपी पुलिस पर सवाल उठाए थे.
Target 2024: 2019 में हारी इन 14 लोकसभा सीटों पर अब BJP की नजर, भूपेंद्र चौधरी ने बनाई खास रणनीति