Ghazipur News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) गाजीपुर पहुंचे, जहां पर वह संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने और आगामी 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाएंगे. इसी के साथ भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद संगठनात्मक बदलाव के बाद हमें यह जिम्मेदारी मिली है और इस परिवर्तन के बाद पहली बार गाजीपुर आया हूं. 


भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो 2019 में 14 लोकसभा सीटों में हारी है, उन सीटों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन होना है, जिसमें गाजीपुर और जौनपुर में 20 तारीख को आगमन होगा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि राहुल और कांग्रेस भारत जोड़ो की बात क्यों कर रहे हैं, क्योंकि उनके समय में ही भारत का विखंडन हुआ था. 


प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद से भारत का कोई हिसाब नहीं हुआ. कांग्रेस हमेशा देश तोड़ने वालों के साथ खड़ी रही है. 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन पर भूपेंद्र चौधरी ने उनको बधाई दी. गाजीपुर में बीजेपी संगठन में कई गुट होने पर उन्होंने कहा कि हम बैठकर बातचीत करेंगे और समझने का प्रयास करेंगे.


भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव को लेकर पहले से भी तैयारियां थी, लेकिन किन्ही कारणों से नगर निकाय चुनाव स्थगित हो गया है. प्रभावशाली तरीके से जनता में हमारी बातें कैसे पहुंचे, इसकी हम रचना करेंगे और पूरी तैयारी के साथ नगर निकाय चुनाव में सीकर योजना पर हम लोग कार्य करेंगे. 


विधान परिषद की सीट छोड़कर सभी पर समाजवादी पार्टी का कब्जा होने की बात पर उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह चैलेंज है, लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन रहा है. कुल जिले ऐसे हैं, जहां हमारा प्रदर्शन अपेक्षा के अनुसार नहीं है. हम लोग बातचीत कर यह समझेंगे कि हमारी कहां कमी रह गई है, क्या खामियां रही है जिसके कारण हम सरकार तक जनता की बात नहीं पहुंचा पाएं, उसकी समीक्षा कर हम आगे की तैयारियां करेंगे.


ओम प्रकाश राजभर को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने दावा किया कि ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ तो थे, लेकिन उनकी बल्ले-बल्ले नहीं हुई क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को 70 फ़ीसदी वोट मिला और 70 फ़ीसदी वोट मिलना किसी भी राजनीतिक दल के लिए जनता का आशीर्वाद मिलना है, हालांकि गाजीपुर में परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं आया. उसी को लेकर हम समझने आए हैं कि कोई समस्या तो नहीं है. जो हमारी विचारधारा से प्रभावित है, हम सबका स्वागत करते हैं. भारतीय जनता पार्टी ऑनलाइन सदस्यता करती है हमारे साथ ही रहे हमारे साथ सरकार में भी रहे हैं लेकिन उनसे गठबंधन का निर्णय केंद्रीय संगठन को लेना है, जैसी भी परिस्थिति होगी उससे आप अवगत होंगे. अफ़ज़ाल अंसारी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें 2024 के चुनाव में अपनी जमानत बचाने के लाले पड़ जाएंगे. 


यह भी पढ़ें:-


UP News: 2024 चुनाव को लेकर मिशन मोड में मायावती, BSP का युवाओं के लिए बड़ा एलान, पार्टी को मिलेगी धार!