UP News: बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey)के एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस (UP Police) को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने विकास के एनकाउंटर मामले में पुलिस को क्लीन चिट दे दी है. यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने यह जानकारी दी.


जांच आयोग ने एनकांउटर में नहीं पाई गड़बड़ी


पुलिस की भूमिका को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रिटायर्ड जज जस्टिस डॉक्टर वीएस चौहान के नेतृत्व में जांच आयोग का गठन किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने आयोग की रिपोर्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को यह निर्देश दिया है कि वह आयोग की सिफारिशों का पालन करे. बताया जा रहा है कि आयोग ने यूपी पुलिस के एक्शन में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई थी. इससे पहले न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में भी पुलिस कार्रवाई में कमी नहीं पाई गई थी. एनकाउंटर में पुलिस का दोष नहीं पाया गया था.


Aligarh News: जिला अस्पताल का बुरा हाल, डॉक्टरों के ड्राइवर और सफाईकर्मी कर रहे मरीजों का इलाज


बता दें कि 2-3 जुलाई 2020 की रात आठ फुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी. इसके बाद 10 जुलाई को आरोपी विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया था. पूरी घटना में शामिल छह बदमाश मारे गए थे और 21 गिरफ्तार हुए थे. उल्लेखनीय है कि मुख्य आरोपी विकास दुबे की लखनऊ स्थित संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था. 


ये भी पढ़ें -


UP IPS Transfer: यूपी में 18 IPS अधिकारियों का तबादला, सीबीसीआईडी और साइबर क्राइम के बदले गए DIG