UP News: फिरोजाबाद में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा से चंद घंटे पहले बड़ी कार्रवाई हुई. पुलिस ने सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को धर दबाचा. पकड़े गए आरोपी सिपाही भर्ती की परीक्षा में सेंध लगाने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने बदमाशों को कृष्णा बिहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया. सॉल्वर गैंग के पास से भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज, पासबुक, चेकबुक, स्टाम्प स्याही पैड, पेन, सिलिकॉन पट्टी, एलईडी लाइट और 20,200 रुपये बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइन्ड हरिशंकर उर्फ हरिओम और रमनेश है. दो अन्य आरोपियों का नाम नितिन और अभिषेक यादव है.


फिरोजाबाद में सॉल्वर गैंग का किया पर्दाफाश


सॉल्वर गैंग ने असली परीक्षार्थियों से 5-5 लाख में सौदा तय किया था. 57,000 रुपये दिए जा चुके थे. 4 लाख सुबह देने का वादा किया गया था. हरिओम और रमनेश सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी नितिन और अभिषेक यादव से 20,200 रुपये एडवांस लेकर खर्च कर चुके थे. पुलिस ने दोनों के एडमिट कार्ड भी जब्त कर लिया है. असली परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा में फर्जी सोल्वर बिठाए जाने की बात तय हुई थी. मौके से चार नकली आधार कार्ड बरामद हुए हैं.


परीक्षार्थियों से 5-5 लाख में सौदा हुआ था तय


नकली आधार कार्ड पर फर्जी फोटो लगाकर असली परीक्षार्थी का रूप देने की कोशिश की गई थी. सौल्वर गैंग ने नितिन और अभिषेक यादव के अलावा अन्य अर्भ्यर्थियों से लिए गए रुपये खर्च करने की बात स्वीकारी. कार्रवाई के बाद पुलिस सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. कम्प्यूटर सेन्टर मालिक हरिशंकर उर्फ हरिओम नगला गोकुल थाना बसई मौहम्मदपुर का निवासी है. दूसरा मास्टरमाइंड रमनेश कुमार मुस्ताबाद प्रेमपुर रैपुरा थाना दक्षिण का निवासी होना बताया. बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए थे. पुलिस सफलता मिलने पर गदगद है. 


Maharajganj News: डबल मर्डर कांड में 9 साल बाद अदालत ने सुनाया फैसला, हत्या के दोषी को फांसी की सजा