Petrol Diesel Price in Uttar Pradesh Today: आम आदमी पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबा हुआ है. ऊपर से हर दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम चिंता बढ़ा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. चलिए जानते हैं आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के क्या रेट हैं.

शहर  पेट्रोल(रुपये/लीटर)     डीजल (रुपये/लीटर)
आगरा 104.94            97.20
लखनऊ 105.18            97.45
वाराणसी 106.02           98.22
गोरखपुर 105.23           97.49
सुल्तानपुर 109.56           99.47
रायबरेली  105.60           97.83
अलीगढ़ 105.35           

97.57

प्रयागराज          105.13           

97.41

कानपुर 104.86            97.14
नोएडा 105.40            97.64
गाजियाबाद 105.18            97.43

हर रोज बदलती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का 60 प्रतिशत हिस्सा शामिल होता है वहीं डीजल का 54प्रतिशत हिस्सा होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32 रुपये 90 पैसे होती है जबकि डीजल पर यह 31 रुपये 80 पैसे होती है. गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन बदलती रहती हैं. इन कीमतों को बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय किया जाता है.

SMS के जरिए भी जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

चूंकि पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन बदलते हैं तो आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल के दाम जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर इस नंबर 9224992249 पर और बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 पर SMS भेजना होगा. इसके अलावा एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर लिखकर 92222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं.          

ये भी पढ़ें

Kedarnath Dham: कपाट बंद होने से पहले केदरानाथ धाम में जमकर हुई बर्फबारी, श्रद्धालुओंं ने लिया आनंद

UP Politics: राजा भैया ने कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात, बोले- यूपी में नहीं है पार्टी का कोई वजूद