Snowfall in Kedarnath Dham: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से कुछ दिन पहले ही केदारनाथ में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. केदारनाथ धाम पहुंच रहे भक्तों को बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही बर्फबारी का दीदार करने को मिल रहा है. भक्त भी बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं. बर्फबारी के बावजूद भक्त मंदिर परिसर में डटे हुये हैं और लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं.


बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड


केदारनाथ धाम में सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है. धाम में दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हो रहा है और सीधे बर्फबारी हो रही है. बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे भक्तों को बर्फबारी भी देखने को मिल रही है. पिछले सप्ताह से प्रत्येक दिन धाम में बर्फबारी हो रही है. इस बार धाम में कुछ समय पहले ही बर्फबारी हो रही है. वैसे धाम में अक्टूबर महीने में कम ही बर्फबारी होती थी, लेकिन इस बार अक्टूबर महीने में अभी तक धाम में तीन बार की बर्फ गिर चुकी है. बर्फबारी के बाद धाम के तापमान में भारी गिरावट आ रही है और धाम में अब अत्यधिक ठंड बढ़ गई है.


पुनर्निमाण कार्य प्रभावित


इसके अलावा बर्फबारी के चलते धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि, बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम में भक्तों का जमावड़ा लग रहा है. मंदिर परिसर में भक्त बर्फ का आनंद ले रहे हैं. साथ ही बाबा केदार के दर्शनों के लिये लाइन में खड़े हो रखे हैं. ऐसा दृश्य केदारनाथ में कम ही देखने को मिलता है. अभी केदारनाथ के कपाट बंद होने में नौ दिन का समय शेष बचा हुआ है. छह नवम्बर को केदारनाथ के कपाट बंद होने हैं, लेकिन कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ पहुंच रहे भक्तों की बर्फ का आनंद लेने की मनोकामना भी पूर्ण हो रही है.


ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: Ramdas Athawale बोले- ये जरूर है पक्का, 2022 के चुनाव में  RPI देगी BSP को धक्का