उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिग अर्हता परीक्षा (PET) 2025 की लिखित परीक्षा हो चुकी है, UPSSSC ने प्रोविजनल आंसर-की भी जारी कर दिया है और अब अभ्यार्थी इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि आयोग की ओर से अभी तक नतीजों की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
यूपी पीईटी की लिखित परीक्षा 6 और 7 सितंबर को आयोजित की गई थी, इस परीक्षा में प्रदेश भर से 19,41,993 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. आयोग द्वारा इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की भी जारी की जा चुकी है. जल्द ही प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के बाद फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी जाएगी.
कब आएंगे पीईटी परीक्षा के नतीजे
इस बीच परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि आयोग के द्वारा अभी तक पीईटी परीक्षा के नतीजों की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन पिछली परीक्षा की तिथि और नतीजों की तारीखों पर नजर डाली जाए तो माना जा रहा है कि एक या दो महीने में इस परीक्षा के भी नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.
साल 2023 में हुई पीईटी परीक्षा की बात करें तो इसके लिए लिखित परीक्षा 28 व 29 अक्टूबर को कराई गई थी. इस परीक्षा में 12,58,867 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसका परिणाम 29 जनवरी 2024 को घोषित किया गया था. ऐसे में अनुमान है कि दो महीने में पीईटी परीक्षा के भी नतीजे आ जाएंगे.
इस बार पीईटी परीक्षा का स्कोर तीन साल का मान्य रहेगा. इसका मलतब ये हुआ कि परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थी तीन साल तक यूपी के ग्रुप सी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं. हालांकि आयोग द्वारा हर साल ये परीक्षा आयोजित की जाती है.
आपको बता दें कि पीईटी की परीक्षा का इंतजार इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि जल्द ही यूपी में सरकारी नौकरियों में भर्तियां निकलने वाली है. सीएम योगी ने सभी विभागों को ई अधियाचन पोर्टल के जरिए भर्ती का प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए हैं.