उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया है कि सरकार और चुनाव आयोग द्वारा दोनों स्तर पर तेजी से काम हो रहा है. 

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव समय पर होंगे और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. राजभर ने कहा कि इस बार वार्डों का गठन परिसीमन के आधार पर किया जा रहा है. जिस प्रकार क्षेत्रीय बंटवारा किया गया है, उसी हिसाब से वार्ड बनाए जा रहे हैं. 

मतदाता सूची पर बोले ओपी राजभर 

इसके साथ ही मतदाता सूची के अपडेट पर विशेष जोर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम सूची में जोड़े जाने बाकी हैं, उन्हें जोड़ा जा रहा है और जिन मृतक मतदाताओं के नाम सूची में मौजूद हैं, उन्हें हटाने का आदेश पहले ही जारी कर दिया गया है.

ओमप्रकाश राजभर ने जानकारी दी कि चुनाव आयोग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बड़ा सर्वे कराया है. इस सर्वे में सामने आया है कि प्रदेश में लगभग सवा करोड़ मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम एक से अधिक गांव या क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज हैं.

आयोग ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

कहा कि इसे लेकर आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) गांव-गांव जाकर सत्यापन करें. जिन मतदाताओं के नाम एक से अधिक जगह पर पाए जाएंगे, उनके डुप्लीकेट नाम हटाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि BLO ने गांवों में जाकर यह प्रक्रिया शुरू कर दी है और बहुत जल्द यह काम पूरा कर लिया जाएगा. राजभर का मानना है कि मतदाता सूची में पारदर्शिता सुनिश्चित करना लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद आवश्यक है. 

हर वोट सही जगह पर दर्ज हो: ओम प्रकाश राजभर 

उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि हर वोट सही जगह पर दर्ज हो और कोई भी व्यक्ति फर्जी तरीके से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न कर सके. राजभर ने विश्वास जताया कि पंचायत चुनाव पूरी पारदर्शिता और तय समय सीमा के भीतर संपन्न होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सभी स्तरों पर जो तैयारियां चल रही हैं, उससे यह साफ है कि जनता को निष्पक्ष और सुचारु चुनाव देखने को मिलेंगे.