UP Assembly News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ ली. साथ ही नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली. वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्य ब्रजेश पाठक ने सदन के नेता की शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने शपथ दिलाई.


विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन कल होगा


उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन 29 मार्च को होगा. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने कहा है कि राज्यपाल ने 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 29 मार्च की तिथि तय की है. उन्‍होंने बताया कि 29 मार्च को दोपहर बाद तीन बजे विधानसभा मंडप में चुनाव होगा. 


UP Weather: रविवार को आगरा यूपी में रहा सबसे गर्म स्थान, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट




जानें किस पार्टी के कितने विधायक हैं?


बता दें कि राज्य की 403 सीटों में बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं. उसकी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीटें और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) को छह सीटों पर जीत मिली है.


राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी को गठबंधन के सहयोगी दलों समेत 125 सीटों पर जीत मिली, जिसमें आठ सीटें सहयोगी राष्‍ट्रीय लोकदल तथा छह सीटें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पास हैं.


बता दें कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को लखनऊ के राजभवन में बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई थी. 


इसे भी पढ़ें:


BSP सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार पर उठाए बड़े सवाल, कर दिया ये दावा