यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यमुना नदी उफान पर चल रही है. अब तक लगभग पूरा डूब क्षेत्र जलमग्न हो गया. सेक्टर-151 और 150 के अलावा अन्य जगह फार्म हाउस डूब गए हैं. जिले के 14 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. फिलहाल प्रशासन की तरफ से लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण जेवर, रबूपुरा और दनकौर के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे मे थाना दनकौर व नॉलेज पार्क क्षेत्र से लगे सीमावर्ती राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे 35 लोगो का रेस्क्यू करते हुए उन्हे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया है. वहीं लोग अपना जरूरी सामान, पशुधन सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं.

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा 

लोगों को घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए थाना दनकौर व थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एनडीआरएफ के सहयोग से सीमावर्ती राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे 35 लोगो का रेस्क्यू करते हुए उन्हे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया. 

यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पुलिस विभाग द्वारा अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर से प्रभावित क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को लगातार उनके जरूरी सामान, पशुधन, गौशालाओं को सुरक्षित स्थान ले जाया जा रहा है.

पुलिस प्रशासन लगातार कर रहा है निरीक्षण 

इसके अतिरिक्त पुलिस के सभी आलाधिकारी स्वयं यमुना नदी के आस-पास के क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.

वहीं प्रशासन की तरफ से लोगों को लगातार समझाया जा रहा है कि वह यमुना नदी के डूब क्षेत्र अथवा उसके आस-पास के इलाकों में अनावश्यक रूप से न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों, निर्देशों का अनुपालन कर स्वयं एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रखें.