UP Nikay Chunav Results Live: यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर 11 बजे तक के रुझान सामने आ गए हैं. अब तक यूपी की सभी 17 मेयर सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है. बीजेपी 17 में से 15 सीटों पर आगे चल रही हैं, बसपा एक सीट और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का भी एक मेयर सीट पर आगे चल रहा है. वहीं अब तक के रुझानों में सबसे बड़ा झटका समाजवादी पार्टी को लगा है, जिसे एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है.


यूपी में सहारनपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर मेयर सीट पर बीजेबी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं जबकि आगरा में बसपा प्रत्याशी लता वाल्मिकि सबसे आगे चल रही है. यहां पर बसपा प्रत्याशी ने बड़ी बढ़त बनाए हुई है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे मेरठ की मेयर सीट पर देखने को मिल रहे हैं जहां असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने सबको हैरान कर दिया है. ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार मेरठ सीट पर आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उन्होंने बीजेपी और सपा दोनों को पछाड़ दिया है.


मेरठ में AIMIM के प्रत्याशी आगे


इससे पहले मेरठ में सपा और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा था लेकिन 11 बजे तक बड़ा बदलाव देखने को मिला और ओवैसी के प्रत्याशी बीजेपी-सपा को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए. प्रयागराज और अयोध्या मेयर सीट पर बीजेपी बड़े अंतर के साथ आगे निकल गई है. 


स्वार और छानबे उपचुनाव पर अपडेट


वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका की 199 सीटों में से 146 सीटों पर अब तक जो रुझान सामने आए हैं उनमें बीजेपी 61, सपा 31, बसपा 17 कांग्रेस 2 और अन्य 35 सीटों पर आगे चल रहे हैं. जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 544 पदों में से 285 के रुझान सामने आए हैं जिनमें बीजेपी 92, सपा 62, बसपा 29, कांग्रेस 4 और अन्य 98 सीटों पर आगे चल रहे हैं.


वहीं अगर यूपी की दो विधानसभा स्वार और छानबे सीट पर हुए उपचुनाव की बात की जाए तो यहां की स्वार सीट पर अपना दल के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी करीब 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि छानबे में लगातार समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल बढ़त बनाए हुए हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav Results: मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने किया बड़ा उलटफेर, AIMIM दे सकती है सपा-बीजेपी को तगड़ा झटका