UP Nikay Chunav Results Live: यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. यूपी निकाय चुनाव में इस बार बीजेपी (BJP) की आंधी देखने को मिल रही है, सभी नगर निगमों में बीजेपी आगे चल रही है, वहीं राम नगरी अयोध्या (Ayodhya Mayor Seat) में बीजेपी पर भगवान राम ने अपने पूरा आशीर्वाद बरसा दिया है. अयोध्या मेयर सीट पर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी महंत गिरीश पति त्रिपाठी (Girish Pati Tripathi) ने 34 हजार वोटों से जीत हासिल की है. 


अयोध्या मेयर सीट पर बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत हासिल दर्ज कर ली है. इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी को बुरी तरह हरा दिया है. गिरीश पति त्रिपाठी ने वोटों की गिनती के शुरुआती दौर से ही लगातार बढ़त बनाई हुई थी, पहले राउंड से ही वो सपा प्रत्यासी का पछाड़ते हुए आगे निकल गए, इसके बाद हर राउंड के साथ बीजेपी की जीत का अंतर बढ़ता चला गया और सपा पिछड़ते चली गई. 


अयोध्या मेयर सीट पर बीजेपी की जीत


अयोध्या मेयर सीट को बीजेपी के गिरीश पति त्रिपाठी 34 हजार वोटों के अंतर से जीत गए है. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के आशीष पांडे रहे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा और चौथे नंबर कांग्रेस पार्टी रही है. बीजेपी ने पहले राउंड की गिनती के साथ ही बढ़त बनाना शुरू कर दिया था. इसके बाद जैसे-जैसे वोटों की गिनती होती चली गई बीजेपी की जीत का अंतर भी बढ़ता चला गया. छठे राउंड की काउंटिंग तक बीजेपी और सपा के बीच वोटों का दोगुना अंतर हो गया, जिसके बाद भी लगातार गिरीश पति त्रिपाठी आगे चलते रहे.  


दरअसल साल 2017 में अयोध्या नगर निगम बना था. पहले चुनाव में भी बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय ने मेयर सीट पर जीत हासिल की थी. पिछले चुनावों बीजेपी को यहां 44642 मत मिले थे, लेकिन इस बार बीजेपी को 60125 वोट मिले हैं जो पिछली बार से काफी ज्यादा है. यानी इस बार निगम में बीजेपी को वोटरों में भी इजाफा हुआ है. 


यूपी निकाय चुनाव में इस बार बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी नगर निगम की सभी 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 


ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से अखिलेश यादव गदगद, जानें क्या दी पहली प्रतिक्रिया