UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. सपा के 48 फीसद प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई, जिसे लेकर सपा प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है, सपा नेता ने निकाय चुनाव के इन आंकड़ो को ही फर्जी करार दिया है. उन्होंने कहा कि जमानत तो बीजेपी की जब्त हुई है, बीजेपी के 3706 लोगों की जमानत जब्त हुई है. 


राजपाल कश्यप ने कहा निकाय चुनाव में सपा मजबूती से चट्टान की तरह लड़ी है. सपा को हराने के लिए भाजपा ने शासन सत्ता का दुरुपयोग करके लोकतंत्र की सारी संस्थाओं को खत्म करने का काम किया. निर्वाचन आयोग मूक बना रहा. हमारे जीते हुए प्रत्याशियों को हराकर भेजा गया है. यह लोग बेईमानी से जीते हैं. कितनी नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदों को जबरदस्ती हराया गया. वह लोग धरना प्रदर्शन करते रहे लेकिन हरा दिया गया. भाजपा बुरी तरीके से नगरपालिका के चुनाव में परास्त हुई है. नगर निगम में वह पहले से थे और तब भी काम नहीं किया था, अब फिर आ गए हैं तो फिर काम नहीं करेंगे. 


बीजेपी पर लगाया गड़बड़ी की आरोप


सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने भी निकाय चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महानगरों में भाजपा पहले से थी. सब चुनाव अलग-अलग होते हैं. नगर निगम के चुनाव में अलग तरीके से वोट होता है और विधानसभा, लोकसभा में अलग तरीके से. तभी हमारे कानपुर, लखनऊ सब जगह विधायक जीते. समाजवादी पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ा, भाजपा के खिलाफ कोई अगर मजबूती लड़ रहा था तो सिर्फ समाजवादी पार्टी. बाकी पार्टियां तो भाजपा की ही एबीसीडी पार्टियां है जिनकी फंडिंग भी अखिलेश यादव को रोकने के लिए भाजपा ही कर रही थी. भाजपा और पार्टियों को भी उतार रही थी, उनकी खुद लड़ने की हैसियत ही नहीं है वह सारे हथकंडे अपना रही है. 


लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी में सपा को अधिकतम 2 सीट मिलने की स्थिति पर अमिताभ बाजपेई ने कहा कि सपा विचारधारा के लोग लड़ना जानते हैं. इस उत्तर प्रदेश में बड़ी-बड़ी सरकारों का घमंड तोड़ने का काम समाजवादियों ने किया है. कांग्रेस का भी घमंड ठीक करने का काम किया, बीजेपी का भी और बीएसपी का भी और बीजेपी दोबारा आ गई तो उसका घमंड भी ठीक करने का काम अखिलेश यादव करेंगे. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav Results: 2024 से पहले बीजेपी के लिए बुरी खबर, जीत के बावजूद निकाय चुनाव के ये आंकड़े कर देंगे परेशान