UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी में निकाय चुनाव की काउंटिंग सुबह से जारी है. अब रिजल्ट आने भी शुरू हो गए हैं. वहीं झांसी नगर निगम में महापौर के पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. फिलहाल गिनती जारी है लेकिन बीजेपी ने ट्वीट कर झांसी नगर निगम मेयर पद पर अपने प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य की जीत का दावा किया है और बधाई भी दी है. हालांकि अभी आधिकारिक एलान बाकी है.


बीजेपी ने मेयर पद के लिए बिहारी लाल आर्य की जीत का किया दावा
उत्तर प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट कर दावा किया है कि झांसी नगर निगम में महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य ने जीत हासिल की है. उत्तर प्रदेश बीजेपी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर लिखा गया है, “  झांसी नगर निगम में महापौर पद पर श्री बिहारी लाल आर्य के विजयी होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं हम आपके यशस्वी कार्यकाल की कामना करते हैं.”






झांसी नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी की बढत
फिलहाल बीजेपी के बिहारी लाल आर्य 80 हजार वोटों पर हैं. वहीं कांग्रेस के अरविंद कुमार बबलू, सपा के सतीश जतारिया, बीएसपी के भगवान दास फुले और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश वर्मा काफी पीछे रह गए हैं. बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य दो बार विधायक रह चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके प्रचार कार्यक्रम के लिए आए थे और इसका सीधा फायदा बिहारीलाल को मिला है. उनकी जीत तय है.


बता दें कि झांसी नगर निगम समेत जनपद की 5 नगर पालिका और 7 नगर पंचायतों पर वोटिंग हुई थी. फिलहाल झांसी और 4 तहसील मुख्यालय पर वोटों की गिनती जारी है.


ये भी पढ़ें: -UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे


निकाय चुनाव के नतीजों के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp  


नगर निगम मेयर के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-nigam-mayors-list  


नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-panchayat-adhyaksh-winners  


नगर पालिका परिषद के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-palika-parishad-winners-list  


वार्ड के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/up-ward-wise-winners