UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. नगर निगम की सभी 17 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, तो वहीं लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के कार्यकर्ता निकाय चुनाव की जीत से गदगद हैं, पार्टी का दावा है कि लोकसभा में बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. लेकिन चौंकाने वाली बात है कि इस बड़ी जीत के बावजूद पार्टी ने सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई है. 


यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार 14 हजार उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. इन उम्मीदवारों की 7,92,33,250 रुपये की जमानत राशि जब्त हुई है. इनमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के हैं. आंकड़ों के मुताबिक चुनाव में बीजेपी के सबसे ज्यादा 3706 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है जो कुल उम्मीदवारों का 34 फीसद है. इस मामले में सपा-बसपा भी पीछे नहीं है. इन पार्टियों के भी बड़ी संख्या में प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. 


जमानत जब्त कराने में समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर हैं. इस पार्टी के 2544 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई हैं. जबकि तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी है, जिसके 2431 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. वहीं कांग्रेस के 2345, आम आदमी पार्टी के 2155, राष्ट्रीय लोकदल के 292 और एआईएमआईएम के 80 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. 


सबसे ज्यादा इस प्रदेश में जब्त हुई जमानत


बरेली में सर्वाधिक 25,27000 रुपये की जमानत राशि जब्त हुई है. दूसरे नंबर पर बिजनौर हैं जहां 21,28,000 रुपए की जमानत जब्त हुई. मुरादाबाद में 19,33,000, गाजियाबाद में 19,01,750, शाहजहांपुर में 18,32,750, वहीं सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में 18,02,250 की जमानत जब्त हुई है. मेरठ में 17,14,750 की जमानत राशि,  प्रयागराज में 16,66,500, लखनऊ में 16,45,000, अलीगढ़ में 14,52,250 रुपये की जमानत राशि जब्त हुई है. 


इसी तरह अलीगढ़ में 14,52,250, कानपुर में नगर में 13,97,500, मथुरा में 11,18,500, झांसी में 11,11,250, फिरोजाबाद में 10,33,500 रुपए जमानत राशि जब्त की गई. चंदौली में 3,14,500 ललितपुर में 2,89,000, सहारनपुर में 1,24,200 रुपए की जमानत राशि जब्त की गई. 


गौतमबुद्ध नगर में सबसे कम राशि हुई जब्त


वहीं सबसे कम जमानत राशि गौतमबुद्धनगर में 25 हजार रुपए जब्त की गई. आपको बता दें कि जब किसी उम्मीदवार को सीट पर पड़े कुल वैध मतों का एक बटे 6 यानी 16.66 फ़ीसदी वोट हासिल नहीं होता तब उस प्रत्याशी की जमानत को जब्त कर लिया जाता है.


ये भी पढ़ें- UP News: साध्वी प्राची ने कहा- 'सोनिया गांधी, ममता बनर्जी भी देखें फिल्म 'द केरला स्टोरी', मैं बुक करा दूंगी टिकट'