Etah Election Result: एटा (Etah) में नगर निकाय चुनाव के तहत कराए जा रही मतगणना के दौरान उस वक्त नाटकीय मोड़ आ गया जब बीजेपी की प्रत्याशी जीतते-जीतते आखिरी क्षण में महज चंद वोटों के कारण हार गईं. बीजेपी ने यहां से शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) को नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए टिकट दिया था. उन्हें बसपा की प्रत्याशी मानवी यादव (Manvi Yadav) ने हराया जो कि पूर्व विधायक अजय यादव (Ajay Yadav) की बेटी हैं. 


एटा में नगर पंचायत की सीट पर यह बड़ा उलटफेर हुआ जब वोटों की आखिरी दौर की गिनती की जा रही थी. शकुंतला जहां अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थीं क्योंकि नतीजे उनकी तरफ जाते दिख रहे थे. लेकिन आखिरी क्षण में ऐसा हुआ कि जीत उनके हाथ से छिनकर मानवी यादव की झोली में जा गिरी. मानवी ने शकुंतला यादव को 20 वोटों से हरा दिया और नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हो गईं. इतने कम अंतर से हुई हार के कारण एटा का यह चुनाव चर्चा में बना हुआ है. 


दो चरणों में कराया गया था निकाय चुनाव
प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान कराया गया. नगर निकाय चुनाव में 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए दोनों चरणों में मतदान हुआ. चुनाव में 17 महापौर और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए. राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. 


544 पंचायत अध्यक्षों के लिए भी हुए चुनाव
यूपी में नगर पंचायतों के 544अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे. उत्तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ.


ये भी पढ़ें-


नगर निगम विनर लिस्ट


नगर पंचायत अध्यक्ष विनर लिस्ट


नगर पालिका परिषद विनर लिस्ट