UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. हाल ही में बसपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने वाले विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal) यूपी के बस्ती (Basti) पहुंचे, जहां उन्होंने मंडलीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहन मायावती (Mayawati) के आदेश से बसपा (BSP) निकाय चुनाव (Civic Election) में पूरे दमखम के साथ उतरने जा रही है. पार्टी पूरी ताकत के साथ इन चुनावों को लड़ेगी.


बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि राजनीति में कहने को तो बहुत से लोग कहते हैं कि उन्होंने सभी समाज के लिए काम किया लेकिन बहन मायावती ने ये करके दिखाया है. उन्होंने सभी समाज के लिए काम किया. इस देश में बाबा साहब ने जो संविधान बनाया था, सर्वसमाज को वोट का अधिकार दिया था ताकि सभी समाज के लोग लोकसभा और विधानसभा जाएंगे और अपने समाज के अधिकार की आवाज उठाएंगे. विश्वनाथ पाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का गठन साल 1984 में हुआ था, लेकिन 32 सालों तक प्रजापति, लोहार, बढ़ई, मौर्य, कुम्हार और राजभर को चुनाव नहीं लड़ाया गया. इन पिछड़े समाज के लोगों के साथ इतना बड़ा धोखा हुआ था.


निकाय चुनाव को लेकर किया दावा


बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ओबीसी की आबादी 52 प्रतिशत है. इनकी राजनीतिक भागीदारी मात्र डेढ़ से दो प्रतिशत मिलती थी. माननीय कांशीराम और बहन मायावती की जब बहुजन समाज पार्टी बनी तो सर्वसमाज के साथ उन पिछड़ों का भी हिस्सा लग गया जो खाली वोट ही देने जाते थे. उन्होंने कहा कि पिछड़ों को कोई पूछता ही नहीं था. विश्वनाथ ने कहा कि आज बसपा सत्ता में नहीं हैं...जितना अत्याचार करना हो कर लें, वक्त आएगा हम लोगों का भी.. हमारी भी सरकार आएगी सबको न्याय दिया जाएगा.


विश्वनाथ ने दावा किया कि बसपा निकाय चुनाव में सबसे अच्छी भूमिका में रहेगी. लोग अफवाह फैला रहे हैं की बसपा खत्म हो गई है, लेकिन बसपा कभी खत्म नहीं हो सकती. हम लोग पूरे दम खम के साथ बहनजी के आदेश पर निकाय चुनाव लडेंगे. 


ये भी पढ़ें-UP Politics: मायावती के बयान पर भूपेंद्र चौधरी का जबरदस्त पलटवार, RSS का नाम लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना