UP Nikay Chunav 2023 Voting: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में सुबह सात बजे से मतदान जारी है. गुरुवार को शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. हालांकि सुबह नौ बजे तक औसतन करीब 10 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है. लेकिन मैनपुरी (Mainpuri) से वोटिंग के दौरान एक बड़ी दुखद घटना हुई है. ड्यूटी के दौरान मैनपुरी एसडीएम (Mainpuri SDM) का निधन हो गया है. 


निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. लेकिन मैनपुरी के एसडीएम और पीसीएस अधिकारी वीरेंद्र कुमार मित्तल का निधन हो गया है. यूपी नगर निकाय चुनाव में ड्यूटी का फर्ज निभा रहे मैनपुरी के डिप्टी कलेक्टर पीसीएस वीरेंद्र कुमार मित्तल की तबीयत खराब होने के कारण निधन हो गया. मैनपुरी एसडीएम के निधन के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. एसडीएम के निधन पर समाजवादी पार्टी ने शोक जताया है.


Watch: बूथ के अंदर वोट डालने जा रही थीं मायावती, तभी हुआ 'धमाका', फिर सुरक्षाकर्मियों ने...


इन मंडलों में हो रही वोटिंग
पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. इन जिलों में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.


आयोग के बयान के अनुसार नगर निगमों के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. हालांकि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे नगर निकाय चुनावों को शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों के असर के आकलन की कसौटी माना जा रहा है. बता दें कि निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में दो चरणों में चार मई और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी.