UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. इस बार बीजेपी (BJP) और सपा (SP) के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. हालांकि प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कुंडा (Kunda) में सबकी नजरें बाहुबली विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) और उनकी पार्टी जनसत्ता दल के उम्मीदवारों पर लगी हुई है. जहां से पार्टी उम्मीदवार ऊषा सिंह मैदान में हैं. सोमवार को राजा भैया ने उनके समर्थन में चुनावी जनसभा की, जिसमें उन्होंने कहा कि शेर कभी शिकार करना नहीं छोड़ता है.


कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने लोगों से निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. इस दौरान वो विरोधी दलों पर भी जमकर हमला बोलते नजर आए. राजा भैया ने चुनावी मंच से कहा कि शेर कभी शिकार करना नहीं छोड़ता है और दूसरी बात ये कि शेर कभी कुत्तों का शिकार भी नहीं करता है. राजा भैया का ये निशाना सीधा अपने विरोधियों पर था. उन्होंने कहा कि आज तक कोई कुंडा में जुलूस तक नहीं निकाल पाया है. इस दौरान उन्होंने कुंडा, हीरागंज और डेरवा में अपने उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. 


राजा भैया के तीन उम्मीदवार मैदान में


दरअसल, जनसत्ता दल तीन टाउन एरिया में निकाय चुनाव लड़ रही है, जबकि कुंडा विधानसभा की मानिकपुर टाउन एरिया में पार्टी की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है. इन तीन टाउन एरिया में राजा भइया समेत 2 विधायक, एक पूर्व सांसद, एक एमएलसी जिलापंचायत अध्यक्ष और चार ब्लाक प्रमुख के साथ ही तमाम प्रधान चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं, लेकिन राजा भइया का पूरा फोकस कुंडा टाउन एरिया पर है. पिछले निकाय चुनाव में सपा नेता गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव ने राजा भइया के उम्मीदवार को पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया था. 


वहीं दूसरी तरफ कुंडा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने योगी के मंच से जिले के आलाअफसरों को चेतावनी दी है कि यदि गड़बड़ी करोगे तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करूंगा.


ये भी पढ़ें- UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में 'बड़ा खेल' करेगी सपा, शिवपाल यादव ने खुले मंच से दी धमकी!