UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आज पार्षदों की लिस्ट को लेकर जमकर बवाल हुआ. कांग्रेस कमेटी की तरफ से आज सुबह 95 पार्षदों की सूची जारी की गई जिस पर असंतोष फैल गया. कांग्रेस के तमाम नेता कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय में एकत्र हो गए और नारेबाजी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कांग्रेसियों का कहना था कि वो बरसों से कांग्रेस में हैं, क्षेत्र में सक्रिय हैं. मेहनत कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के तमाम विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रमों में बढ़ चादर हिस्सेदारी लेते हैं. झंडे, पोस्टर, बैनर लगाते हैं और जब चुनाव का वक्त आता है तो उन्हें नजर अंदाज कर दिया जाता है. उनकी जगह बाहरी व्यक्तियों को तवज्जो भी जाती है. 


इसके साथ ही कांग्रेसियों ने रुपया लेकर टिकट बांटने का भी आरोप लगाया. कांग्रेसियों का कहना था कि बसपा से आए नेताओं ने कांग्रेस को हाईजैक कर लिया है. कांग्रेस को बसपा बनाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेसियों का हंगामा और प्रदर्शन चल ही रहा था कि दोपहर करीब ढाई बजे प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे के साथ राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर मुख्यालय पहुंच गए. गुस्साएं कांग्रेसियों ने बृजलाल खाबरी को भी घेरने की कोशिश की. किसी तरह को भीड़ के बीच से निकले और अपने कक्ष में जाकर दरवाजा भीतर से बंद कर लिया. इस बीच लिस्ट को लेकर अलग-अलग बयान आते रहे. किसी ने लिस्ट को अनाधिकृत बताया तो कोई गलती से लिस्ट जारी होने की बात कहता रहा.


राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी ने जो लिस्ट डाली है, वो अधिकृत नहीं हैं. इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी है. जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि अभी कोई लिस्ट फाइनल नहीं हुई है. जो विरोध कर रहे वो बीजेपी के भेजे दलाल हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये राहुल गांधी के बढ़ते सम्मान की बानगी है. सुबह जो लिस्ट जारी हुई है वो गलती है. तय हुआ था कि दोपहर को धीरज गुर्जर के आने पर लिस्ट पर विचार होना है. अभी वह कहां से जारी हो जाएगी. किसी से गलती हो गई है. कोई बात नहीं. उसको देख लिया जाएगा. 


वहीं पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप पर कहा कि मैं प्रांतीय अध्यक्ष हूं. अगर ये आरोप साबित हो जाएंगे तो मैं दोबारा इस प्रांगण को छुउंगा नहीं. इस हंगामे के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के साथ प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और विधायक आराधना मिश्रा मोना बैठक करके लिस्ट में हुई गड़बड़ियों के साथ ही पार्षदों के नामों पर विचार कर रहे हैं. देर शाम तक पार्षदों की लिस्ट जारी होने की संभावना है. असंतुष्ट और नाराज पार्षदों को भी मिलने के लिए बुलाया गया है. 


UP Nikay Chunav 2023: प्रयागराज में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में मायावती, मेयर पद के लिए बसपा ने तय किया नाम