UP Congress Committee Meeting: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav Results) में मिली करारी हार के बाद यूपी कांग्रेस (Congress) कमेटी ने आज लखनऊ (Lucknow) में बैठक की, जिसमें सभी प्रांतीय अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. बैठक में निकाय चुनाव में मिली करारी हार के कारणों पर मंथन किया गया है. इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के जिला, शहर और महानगर अध्यक्षों ने पार्षदों, नगर पालिका और पंचायत पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने की. उन्होंने हार के कारणों से सीखते हुए कमजोरियों को दूर कर 2024 के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए. 


कांग्रेस की इस बैठक में विभिन्न जनपदों से आए पार्टी के पदाधिकारियों ने महापौर, पालिका अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशियों से तालमेल और समन्वय की कमी का मुद्दा उठाया. पदाधिकारियों ने कहा कि महापौर और पालिका या पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे नेताओं ने पार्षदों और सदस्यों के साथ सहयोग नहीं किया, जिसकी वजह से पार्षद और सदस्य भी उनके लिए प्रचार करने से पीछे हटे रहे. चुनाव की तैयारियों के लिए समय कब मिलने की बात भी कही गई. इसके साथ ही उन्होंने प्रचार के लिए संसाधनों की कमी का भी जिक्र किया गया.


हार के जिम्मेदार लोगों पर हो सकती है कार्रवाई


पदाधिकारियों ने 2024 की तैयारियों को लेकर यह सुझाव भी दिया कि अगर सांसद प्रत्याशियों के नामों का अंदाजा मिल जाए तो वो अपने-अपने क्षेत्र में उनके लिए प्रचार की बेहतर रणनीति तैयार कर सकते हैं. आज की बैठक की पूरी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजने की तैयारी की जा रही है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि जहां-जहां चुनाव में लापरवाही पाई गई है वहां के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. 


आपको बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. नगर निगम की सभी 17 सीटों पर कब्जा कर लिया है जबकि विपक्ष को एक भी मेयर सीट पर जीत हासिल नहीं हो पाई है. कांग्रेस ने नतीजे तो और भी ज्यादा खराब रहे और पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव बोले- यूपी सरकार ने दिया 'तमंचा संस्कृति' जन्म, नोएडा की घटना के लिए इन्हें बताया जिम्मेदार