Bareilly: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जिले (Bareilly) के आंवला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एनआईए की टीम ने एक पेंटर के घर पर छापेमारी की. एनआईए (NIA) की टीम रविवार (2 जुलाई) सुबह तड़के 5 बजे पेंटर के घर पहुंच गई. आंवला में एनआईए के अधिकारियों ने तौहीद नाम के पेंटर से 5 घंटे तक कड़ी पूछताछ की. 


दरअसल जिले के आंवला के ग्वाल टोली पक्का कटरा के रहने वाले पेंटर तौहीद पुत्र सद्दीक के घर रविवार (2 जुलाई) की सुबह 5 बजे के करीब एनआईए की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी एनआईए के अधिकारी के साथ मौके पर मुस्तैद दिखी. एनआईए की छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया. इस बीच पेंटर तौहीद के घर से किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया गया. लखनऊ से आई एनआईए की टीम ने तौहीद और उसके परिवार के सदस्यों से 5 घंटे तक कड़ी पूछताछ की.


एनआईए को पेंटर के पाकिस्तानी कनेक्शन की मिली है जानकारी


सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि तौहीद का पाकिस्तान से आतंकी कनेक्शन है. मिली जानकारी के मुताबिक उसके खाते में पाकिस्तान से रुपए ट्रांसफर हुए हैं. एनआईए की टीम ने तौहीद के बैंक खाते खंगाले और उसका बैंक पासबुक और मोबाइल अपने साथ ले गई. एनआईए को जानकारी मिली है कि पेंटर तौहीद का पाकिस्तानी कनेक्शन है, साथ ही वह देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है. 


पेंटर पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार


एनआईए की टीम लखनऊ से बरेली पहुंची और फिर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की कार्रवाई की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम जल्द ही दोबारा पेंटर तौहीद के घर पर जांच के लिए आ सकती है. फिलहाल तौहीद पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी और किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand: आप ने UCC पर बीजेपी को दिया समर्थन, कैबिनेट मंत्री बोले- पहली बार किया अच्छा काम