पीलीभीत में चारपाई पर सो रहे व्यक्ति की उसकी पत्नी और बेटे ने गला घोंटकर हत्या कर दी. इस सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.यह घटना थाना गजरौला क्षेत्र के मुड़ा सेमर नगर उर्फ पंडरी गांव की है.पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि मृतक शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इसी से पेरशान होकर दोनों ने उसकी हत्या कर दी.

कहां और कब हुई घटना

दरअसल थाना गजरौला क्षेत्र के गांव पंडरी निवासी 46 साल के तेजराम का शव उसी के घर में सुबह पड़ा मिला था. इससे वहां हड़कंप मच गया था. शव की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस ने पूछताछ के बाद मृतक की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस का क्या कहना है

अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया मृतक तेजराम शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था.इससे परेशान होकर मां ने बेटे के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी और बेटे ने घटना के बारे कबूल किया है. 

ये भी पढ़ें

Rudrapur News: रुद्रपुर में पूर्व विधायक के समर्थक व्यापारी पर जानलेवा हमला, एसएसपी ने पुलिस पर लगाए ये आरोप